Latest News

आज ही जन्मे थे महान क्रांतिकारी सरदार भगत सिंह जाने देश दुनिया का इतिहास

Neemuch headlines September 28, 2023, 8:12 am Technology

देश-दुनिया में 28 सितंबर का इतिहास:-

1837 : बहादुर शाह जफर को मुगल सम्राट बनाया गया. हालांकि उस समय तक मुगल सल्तनत काफी बिखर चुकी थी और वह नाम के ही सम्राट रह गए थे.

1929 : स्वर कोकिला लता मंगेशकर का इंदौर में जन्म हुआ.

1947 : बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना वाजिद का जन्म हुआ.

2008 : स्पेसएक्स पहली ऐसी निजी कंपनी है, जिसने तरल ईंधन वाले रॉकेट को सफलतापूर्वक अंतरिक्ष में भेजा.

2018 : सुप्रीम कोर्ट ने सबरीमला के अय्यप्पा स्वामी मंदिर में खास आयुवर्ग की महिलाओं के प्रवेश पर लगी पाबंदी हटा दी.

2006ः जापान के नव निर्वाचित एवं 90वें प्रधानमंत्री के रूप में शिंजो आबे ने शपथ ली.

2004ः विश्व बैंक ने भारत को विश्व की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था कहा.

2003ः यान रूस की धरती पर सुरक्षित उतरा.

2002: लखनऊ में राजनीतिक रैली में भाग लेकर लौट रहे हजारों लोगों के बीच रेलवे स्टेशन पर भगदड़। 14 लोगों की मौत.

2001ः अमेरिका व ब्रिटिश सेना एवं सहयोगियों ने 'ऑपरेशन एंड्योरिंग फ़्रीडम' प्रारंभ किया.

2000ः सिडनी ओलिंपिक में 200 मीटर की दौड़ के स्वर्ण पदक का ख़िताब मोरियाना जोंस तथा केंटेरिस ने जीता.

1997ः अमेरिकी अंतरिक्ष शटल अटलांटिक रूसी अंतरिक्ष केन्द्र 'मीर' से जुड़ा.

1994ः एतोमिया के जल पोत के तुर्क सागर में डूब जाने से 800 लोगों की मृत्यु.

1982ः भारतीय निशानेबाज अभिनव बिंद्रा का जन्म.

2008 में बीजिंग ओलिंपिक में व्‍यक्तिगत स्‍वर्ण पदक जीतने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बने

 1977: जापानी रेड आर्मी ने जापान एयरलाइंस के एक विमान को भारत के ऊपर हाईजैक कर लिया। 156 लोग उसमें सवार थे.

1950ः इंडोनेशिया संयुक्त राष्ट्र का 60वां सदस्य बना.

1928ः अमेरिका ने चीन की राष्ट्रवादी च्यांग काई-शेक की सरकार को मान्यता दी.

1923ः इथोपिया ने राष्ट्र संघ की सदस्यता छोड़ी.

1887ः चीन के ह्वांग-हो नदी में बाढ़ से करीब 15 लाख लोग मरे.

1838ः भारत में मुगलों के अंतिम सम्राट बहादुरशाह जफर की ताजपोशी। पिता की मृत्यु के बाद सिंहासन पर बैठे.

Related Post