Latest News

आज भाद्रपद नवमी तिथि, जानें शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

Neemuch headlines September 24, 2023, 8:02 am Technology

राष्ट्रीय मिति आश्विन 02, शक संवत 1945, भाद्रपद शुक्ल, नवमी, रविवार, विक्रम संवत 2080। सौर आश्विन मास प्रविष्टे 08, रबि-उल्लावल-08, हिजरी 1445 (मुस्लिम) तदनुसार अंग्रेजी तारीख 24 सितम्बर सन् 2023 ई। सूर्य दक्षिणायन, दक्षिण गोल, शरद ऋतु। राहुकाल सायं 04 बजकर 30 मिनट से 06 बजे तक। मेगा इलेक्ट्रॉनिक डेज़ - लैपटॉप, स्मार्टवॉच, हेडफ़ोन्स, और और भी बहुत कुछ पर उपयोग्कर्ताओं को पाएं तकरीबन 65% तक की छूट। नवमी तिथि पूर्वाह्न 10 बजकर 24 मिनट तक उपरांत दशमी तिथि का आरंभ। पूर्वाषाढ़ नक्षत्र अपराह्न 01 बजकर 42 मिनट तक उपरांत उत्तराषाढ नक्षत्र का आरंभ। शोभन योग सायं 06 बजकर 39 मिनट तक उपरांत अतिगण्ड योग का आरंभ। कौलव करण पूर्वाह्न 10 बजकर 24 मिनट तक उपरांत गर करण का आरंभ। चन्द्रमा सायं 07 बजकर 18 मिनट तक धनु उपरांत मकर राशि पर संचार करेगा। आज के व्रत त्योहार श्रीचन्द नवमी (उदासीन-सम्प्रदाय), श्रीभागवत् सप्ताह पाठारंभ।

सूर्योदय का समय :

सुबह 6 बजकर 10 मिनट पर।

सूर्यास्त का समय :

शाम में 6 बजकर 16 मिनट पर।

आज का शुभ मुहूर्त :-

ब्रह्म मुहूर्त सुबह 4 बजकर 35 मिनट से 5 बजकर 23 मिनट तक रहेगा।

विजय मुहूर्त दोपहर 2 बजकर 14 मिनट से 3 बजकर 2 मिनट तक रहेगा।

निशिथ काल मध्‍यरात्रि 11 बजकर 49 मिनट से 12 बजकर 37 मिनट तक।

गोधूलि बेला सुबह 6 बजकर 16 मिनट से 6 बजकर 40 मिनट तक रहेगा।

अमृत काल सुबह 7 बजकर 41 मिनट से 9 बजकर 12 मिनट तक।

आज का अशुभ मुहूर्त :-

राहुकाल सुबह 4 बजकर 30 मिनट से 6 बजे तक।

गुलिक काल दोपहर 3 बजकर 30 मिनट से 4 बजकर 30 मिनट तक।

इसके बाद दोपहर में 12 बजे से 1 बजकर 30 मिनट तक यमगंड रहेगा।

दुर्मुहूर्त काल शाम में 4 बजकर 39 मिनट से 5 बजकर 27 मिनट तक। आज का उपाय :-

आज सू्र्य को गुड़ और चावल डालकर अर्घ्य दें ।

Related Post