Latest News

गुरु नानक देव का निधन, सोवियत संघ का 'परमाणु धमाका', जानें देश दुनिया का इतिहास

Neemuch headlines September 22, 2023, 7:48 am Technology

. 22 सितंबर की महत्वपूर्ण घटनाओं का ब्यौरा:-

1539 - सिख संप्रदाय के पहले गुरु नानक देव जी का करतारपुर में निधन. पाकिस्तान स्थित इस जगह को अब डेरा बाबा नानक के नाम से जाना जाता है.

1599 : लंदन के फाउंडर हॉल में 21 व्यापारियों की बैठक हुई, जिसमें भारत के साथ कारोबार के लिए एक नयी कंपनी स्थापित करने के बारे में चर्चा की गई.

1903 - अमेरिकी नागरिक इटालो मार्चिओनी को आइसक्रीम कोन के लिए पेटेंट मिला.

1914 - मद्रास बंदरगाह पर जर्मनी के युद्धपोत इम्देन ने बमबारी की.

1955 - ब्रिटेन में टेलीविजन का व्यावसायीकरण शुरू.1965 : भारत पाकिस्तान के बीच संयुक्त राष्ट्र की पहल पर युद्ध विराम.

1966 : अमेरिकी यान सर्वेयर 2 चंद्रमा की सतह से टकराया.

1977 : विश्व प्रसिद्ध खिलाड़ी पेले के नेतृत्व में अमेरिका की कोसमोस फुटबॉल टीम दो प्रदर्शनी मैच खेलने के लिए कलकत्ता पहुंची.

1979 : जमात-ए-इस्लाम संगठन के संस्थापक सदस्य मौलाना अब्दुल अली मौदूदी का निधन.

1980 : ईरान और इराक के बीच चल रहा सीमा संघर्ष युद्ध में बदला.

1988 : कनाडा सरकार ने द्वितीय विश्व युद्ध में जापान और कनाडा के नागरिकों की नजरबंदी के लिए माफी मांगी.

1992 : संयुक्त राष्ट्र महासभा ने बोस्निया और हेरजेगोविना के बीच युद्ध में भूमिका के लिए यूगोस्लाविया को निष्कासित किया.

2011 : भारतीय योजना आयोग ने उच्चतम न्यायालय में दाखिल हलफनामे में शहरों में 965 रुपये और गांवों में 781 रुपये प्रति महीना खर्च करने वाले व्यक्ति को गरीब मानने से इंकार किया.

2018 : ईरान में वार्षिक सैन्य परेड पर आतंकवादियों का हमला, महिलाओं और बच्चों समेत कम से कम 29 लोग मारे गए. हमले की जिम्मेदारी इस्लामिक स्टेट ने ली.

2020: दिग्गज मराठी अदाकारा आशालता वाबगांवकर का निधन .

 

Related Post