प्रगति हाई स्कूल में एक दिवसीय साइंस फेयर और बच्चों का स्वास्थ्य प्रशिक्षण संपन्न

Neemuch headlines September 17, 2023, 9:44 am Technology

तेज बारिश में भी बच्चों ने उत्साह से किया प्रोजेक्ट पर काम

नीमच। नीमच जिले में निजी शिक्षण संस्था प्रगति हाई स्कूल में साइंस फेयर और बच्चों का हेल्थ चेकअप रखा गया इसमें स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों ने साइंस के विभिन्न प्रोजेक्ट बनाए और उनके अभिभावकों ने साइंस फेयर में आकर प्रोजेक्ट का अवलोकन किया। साथ ही विद्यालय के सभी बच्चों का हेल्थ चेकअप डॉ. स्वपनिल विधवा, डॉ. प्रियंका कदम, डॉ. अर्णव (चाईल्ड स्पेशलिस्ट) द्वारा किया गया। साथ ही सभी नन्हे बच्चों का उनके माता-पिता के समक्ष वेट किया और स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।

ग्लोबल वार्मिंग से बचाव के विभिन्न तरीको को स्कूली बच्चों ने प्रॉजेक्ट के माध्यम से रखा। प्रगति हाई स्कूल द्वारा आयोजित इस फेयर में मुख्य रूप से जिला शिक्षा अधिकारी सी के शर्मा, एडवोकेट महेश पाटीदार, कांग्रेस नेता तरुण बाहेती, भाजपा नेता राकेश पप्पू जैन, जिला जेल अधीक्षक प्रभात कुमार, राष्ट्रीय भ्रष्टाचार उन्मूलन समिति के जिला अध्यक्ष श्रीपाल बघेरवाल, नीमच हेडलाइंस संपादक अविनाश जाजपुरा, मालवा उदय संपादक भगत वर्मा पधारे।

कार्यक्रम का संचालन दीपक शर्मा द्वारा किया गया। इस दौरान स्कूली स्टाफ में विनीता मिश्रा, हेमलता बघेरवाल, शिवानी तँवर, रानू तँवर, एकता सतोगिया, नेहा थम्मार, रीना, सारीका, राखी, ब्रजबाला, विशाखा, तस्लीम, पायल, चारूल सहित समस्त स्टाफ मौजूद रहा। वही आभार स्कुल संचालिका विनीता मिश्रा द्वारा माना गया।

Related Post