Latest News

विश्व ओजोन दिवस पर जागरूकता के लिए शासकीय महाविद्यालय जीरन में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन

Neemuch headlines September 17, 2023, 8:37 am Technology

जीरन। शासकीय महाविद्यालय, जीरन में 16 सितंबर को विश्व ओजोन दिवस के अवसर पर भारत सरकार के निर्देशानुसार पर्यावरण शिक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत विश्व ओजोन दिवस की इस वर्ष की थीम "ओजोन परत को स्थिर कर जलवायु परिवर्तन में कमी लाना" पर प्रभारी प्राचार्य दिव्या खरारे के निर्देशन मे चित्रकला व स्लोगन लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । चित्रकला प्रतियोगिता का विषय ओजोन परत का संरक्षण पर विद्यार्थियों द्वारा जागरूकता हेतु चित्र बनाएं। स्लोगन लेखन प्रतियोगिता में ग्लोबल वार्मिंग से निपटने के लिए जलवायु अनुकूल जीवन शैली अपनाएं विषय पर विद्यार्थियों द्वारा सहभागिता की गई। इको क्लब प्रभारी डॉ.भावना नागर व प्रो. कृष्णा सोलंकी एवं प्रो. अंकिता खरे द्वारा इस गतिविधियों का आयोजन करवाया गया जिसमें निर्णायक डॉ. शिखा सोनी, डॉ. गीता पटेल व प्रो.सीमा चौहान रहे नारा लेखन में प्रथम स्थान कु. कुमकुम टा॑क, द्वितीय स्थान कु. कुमकुम राजोरा, व तृतीय स्थान कु. दिव्या पाटीदार तथा चित्रकला प्रतियोगिता में कु. गरिमा शर्मा प्रथम, कु. लक्ष्मी जटिया द्वितीय एवम कु. तस्लिम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया |

जानकारी मीडिया प्रभारी रणजीत सिंह चन्द्रावत ने दी।

Related Post