Latest News

18 सितंबर को नीमच जिले के सभी अशासकीय विद्यालय बंद रखकर विद्यालय संचालक करेंगे विरोध प्रदर्शन

प्रदीप जैन September 17, 2023, 8:36 am Technology

सिंगोली। दिनांक 18 सितंबर को नीमच जिले के साथ सम्पूर्ण मध्यप्रदेश के अशासकीय विद्यालय एक दिन के लिए बंद रखकर अपनी 9 सूत्रीय मांगो के लिए प्रदर्शन करेंगे जिनमे प्रमुख रूप से RTE का भुगतान ओर मान्यता आदि मे आ रही दिक्क़त ओर शासन द्वारा अशासकीय विद्यालयों के साथ भेदभाव आदि कई मुद्दे सम्मलित है जिसको लेकर 18 सितंबर को जिले के समस्त निजी स्कूल जिलाध्यक्ष अजय भटनागर के नेतृत्व मेँ बंद रहेंगे। जिले की चारो तहसील अध्यक्ष जयप्रकाश पंडला जावद योगेश पंत नीमच हरिशंकर राठौर मनासा रामपुरा ओर मुरलीधर पालीवाल सिंगोली ने जिले के सभी अशासकीय विद्यालयों को बंद करने के आह्वान के साथ 27 सितंबर को भोपाल मेँ होने वाले प्रदर्शन ओर रैली मेँ चलने के लिए निवेदन किया है।

Related Post