कल सुबह नीमच से प्रस्थान करेगी चारभुजा पैदल यात्रा

Neemuch headlines September 16, 2023, 7:29 pm Technology

नीमच। श्री चारभुजा मित्र मंडल जिला नीमच के तत्वावधान में विगत 33 वर्षों की परंपरा अनुसार पद यात्रियों का समूह नीमच से चारभुजानाथ तीर्थ के लिए कल 17 सितम्बर रविवार को सुबह 8 बजे प्रस्थान करेगा ।

पदयात्री 17 सितम्बर को प्रातः 8 बजे बारादरी चौराहा के समीप नया बाजार स्थित श्री बड़े बालाजी मंदिर में दर्शन पूजा अर्चना के बाद प्रस्थान करेंगे। पदयात्री बैंड बाजों पर भजन कीर्तन की स्वर लहरियों के साथ निकलेंगे।

पदयात्री हाथों में चारभुजा की केसरिया ध्वजा लिए पैदल समूह में निकलेंगे। यात्री बारादरी चौराहे से बजरंग चौक बिहार गंज नया बाजार नरसिंह मंदिर श्री राम चौक घंटाघर कमल चौक गायत्री मंदिर से नयागांव होते हुए निंबाहेड़ा के लिए प्रस्थान करेंगे। सभी पैदल यात्री मार्ग में आयोजित भजन सुंदरकांड एवं आरती में अनिवार्य रूप से सहभागी बनेंगे। यात्रा के मार्ग में स्थान स्थान पर श्रद्धालु भक्तों द्वारा पुष्प वर्षा कर आत्मीय अभिनंदन किया जाएगा। मंडल सेवक राजेंद्र मंडोवरा व हेमंत अजमेरा ने बताया कि पदयात्रा नीमच, जावद एवं सरवानिया महाराज से 17 सितम्बर रविवार को ही प्रस्थान करेगी जहां से नयागांव में यात्रियों का संगम होगा तत्पश्चात निंबाहेड़ा के लिए प्रस्थान कर जाएंगे।

पदयात्रा 18 सितम्बर सोमवार को निम्बाहेडा से आवरी माता के लिए प्रस्थान करेगी। इसके बाद 19 सितम्बर मंगलवार को आंवरी माता से सांवरियाजी मण्डफिया के लिए प्रस्थान करेगी। इसी प्रकार यात्रा 20 सितम्बर बुधवार फतेहनगर के लिए प्रस्थान करेगी जहां से 21 सितम्बर गुरूवार को नाथद्वारा पहुंचकर श्रीनाथजी दर्शन करने के बाद रात्रि विश्राम भजन संध्या होगी। जहां से 22 सितम्बर षुक्रवार को श्री नाथद्वारा से यात्रा प्रस्थान कर श्री रामेष्वरम महादेव राजनगर पहुंचकर रात्रि विश्राम करेगी और 23 सितम्बर षनिवार को चारभुजा जी पहुंचेगी। 24 सितम्बर रविवार को रोकडिया हनुमानजी व 25 सितम्बर सोमवार को एकादशी उत्सव चारभुजा जी में सहभागी बनेगी। इसके बाद 26 सितंबर मंगलवार को चारभुजा जी से प्रातः 9:30 बजे प्रसादी लेकर दोपहर 12:30 बजे अपने अपने क्षेत्र के लिए वापस प्रस्थान करेगी।

पदयात्री अधिक जानकारी के लिए चारभुजा मित्र मंडल के पदाधिकारियों सदस्यों से संपर्क कर सकते हैं।

Related Post