तेजाजी महाराज की झेल ( झण्डी ) निकली, भक्तो ने डीजे और ढ़ोल के साथ निकाली झेल

प्रदीप जैन September 16, 2023, 11:44 am Technology

सिंगोली। नगर मे लोक देवता तेजाजी महाराज की तेजा दशमी से पहले शुक्रवार रात को डीजे और ढ़ोल के साथ विशाल झेल ( झण्डी ) निकाली गई जो शाम 5-30 बजे तेजाजी चौक मे स्थित तेजाजी महाराज के स्थान से आरंभ हुई। मिली जानकारी के अनुसार यहां पर नगर परिषद द्वारा प्रतिवर्ष तेजा दशमी के अवसर पर पांच दिवसीय मेला आयोजित किया जाता है। जिसमे प्रतिदिन रात्री मे तेजाजी के खेल का मंचन भी होता है। आज तेजा दशमी से पहले भक्तो ने हर साल की भांती झेल (झण्डी ) निकाली जिसमे काफी संख्या मे महिलाओ ओर पुरूषो की उपस्थित थी। झेल के दौरान डीजे पर महिला एवं पुरूष भजनो की धुन पर नाचते हुए चले, झेल नगर भ्रमण कर पुनः तेजाजी चौक स्थित तेजाजी महाराज के स्थान पर पहुंची जहां पुजा आरती के बाद प्रसाद वितरण किया गया।

Related Post