गोपालक संगठन की मेहनत लाई रंग, गिरफ्तार सभी गोपालक हुए रिहा, पुष्पमाला से किया स्वागत, मामला जन आशीर्वाद यात्रा पर हुए पथराव का

Neemuch headlines September 15, 2023, 12:34 pm Technology

नीमच। मनासा विधानसभा क्षेत्र के रावली कुंडी गांव में विगत दिनों निकली जन आशीर्वाद यात्रा में यात्रा पर पथराव का मामला सामने आया था जिसके बाद पुलिस ने लगभग 15 से अधिक गोपालको पर विभिन्न धाराओं में प्रकरण पंजीबद्ध कर करीब पांच गोपाल को को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था इसके बाद गोपालक संगठनों द्वारा उक्त घटना के निंदा करते हुए प्रदर्शन किया और मुख्य मंत्री के नाम एक मांग पत्र एसपी अमित कुमार तोलानी को मामले में प्रकरण का खात्मा करने की मांग की।

साथ ही यात्रा के रतलाम विश्राम के दौरान ओबीसी संभाग अध्य्क्ष व पशुपालक संघ जिला अध्य्क्ष देवा गुजर के नेतृत्व में गोपालक शिवम गुजर, श्याम पालरा खेड़ा,सहित अन्य पशु व गो पालक यात्रा प्रभारी बंशी लाल गुजर से मिले जिन्होंने उपरोक्त गो व पशुपालको के सामने ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से गोपाल को पर हुई कार्यवाही के संदर्भ में निवेदन किया था जिसका नतीजा यह रहा कि आज गुरुवार को सभी गिरफ्तार गोपालक रिहा कर दिए गए।जिनका स्थानिय डाक बंगले के समीप ओबीसी संभाग अध्य्क्ष व पशुपालक संघ जिला अध्य्क्ष देवा गुजर के नेतृत्व में गोपालक शिवम गुजर,मदन गुजर सहित अन्य ने स्वागत किया।

ओबीसी संभाग अध्य्क्ष व पशुपालक संघ जिला अध्य्क्ष देवा गुजर ने जानकारी देते हुए बताया कि विगत दिनों मनासा विधानसभा के रावली कुंडी गांव में निकल रही जन आशीर्वाद यात्रा पर कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा पथराव किया गया था इस मामले को लेकर पुलिस ने निर्दोष गोपाल को पर कार्रवाई करते हुए करीब 15 से अधिक गोपाल को पर प्रकरण दर्ज करते हुए पांच गोपाल को को गिरफ्तार किया था जिसके बाद हम लोग यात्रा के रतलाम विश्राम के दौरान यात्रा प्रभारी बंशीलाल गुर्जर से मिले थे इसके बाद उन्होंने हमारे ही सामने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से फोन पर उक्त मामले को लेकर निवेदन किया था जवाब में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी नरम रवैया अपनाते हुए यह कहा कि भले ही उस गांव से भाजपा को वोट मिले ना मिले परंतु गोपाल को के साथ अत्याचार नहीं होगा, उसका नतीजा यह रहा कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर डीआईजी द्वारा उक्त मामले में एसपी अमित कुमार तोलानी जिला प्रशासन से चर्चा कर आज गिरफ्तार सभी गोपाल को को रिहा किया गया है इस पूरे मामले में धन्यवाद के पत्र प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान,यात्रा प्रभारी बंशीलाल गुर्जर डीआईजी मनोज कुमार सिंह नीमच एसपी अमित कुमार तोलानी कलेक्टर दिनेश जैन और मनासा विधायक माधव मारू है।

जिनकी भूमिका सराहनीय रही है। बता दे की हर विधानसभा चुनाव के पूर्व भाजपा द्वारा जन आशीर्वाद यात्रा का आयोजन किया जाता है इसी कड़ी में उज्जैन संभाग की यात्रा का शुभारंभ नीमच जिले से 4 सितंबर को किया गया था जिसको रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह व प्रदेश के अन्य बड़े नेताओं द्वारा हरि झंडी दिखाकर रवाना किया गया था यह यात्रा 4 सितंबर को नीमच से प्रस्थान कर जावद विधानसभा क्षेत्र में पहुंची थी जहां रात्रि विश्राम के बाद अगले दिन यह यात्रा मनासा विधानसभा क्षेत्र की रावली कुंडी गांव पहुंची थी जहां यात्रा पर पथराव की घटना हुई थी इसके बाद पुलिस अधिकारियों द्वारा उक्त यात्रा को मंदसौर जिले के गांधी सागर क्षेत्र में यात्रा को सुरक्षित पहुंचाई गई।

Related Post