Latest News

नीमच की दिव्या सोनी को तैराकी मे गोल्ड, आल इंडिया बीएसएफ तैराकी कोलकोत्ता मे जीता पदक

Neemuch headlines September 14, 2023, 8:03 pm Technology

नीमच। नीमच निवासी दिव्या पिता अशोक सोनी ( सिंधी ) ने कोलकोत्ता मे दि 13 व 14 सितम्बर मे आयोजित बी एस एफ आल इंडिया इंटर कमांड विमेंस तैराकी प्रतियोगिता पश्चिम बंगाल मे नीमच की दिव्या सोनी ने अपना बेस्ट देते हुए 100 मी बैक स्ट्रोक मे गोल्ड मैडल एवं 50 मी बैक स्ट्रोक मे सिल्वर मैडल जीत नीमच को किया गौरान्वित ।

तैराकी मेंटर प्रभु मूलचंदानी ने बताया- स्विम फ्लाय स्पोर्ट्स क्लब सदस्य खिलाड़ी दिव्या सोनी तैराकी के अलावा लॉन्ग डिस्ट्रेन्स एथलीट भी है जो भारत की सीमा सुरक्षा के दायित्व के साथ खेलों मे भी दिखा रही अपना दम् । तैराकी मेंटर राकेश कोठारी का कहना है खेलो मे बच्चों का रुजान कम है जबकी नीमच के तेराक खिलाड़ी अलग अलग क्षेत्र मे नाम कमा रहे ।

खेलों से केवल शारीरिक नहीं बल्कि मानसिक विकास भी होता है आज नीमच के तैराको मे ख्याती अग्रवाल जो अंतराष्ट्रीय खिलाड़ी है देवांश जायसवाल नेशनल प्लेयर है जो एम बी बी एस कर रहे है तो डॉ शेफाली जायसवाल डॉ जाह्नवी मूलचंदानी डॉक्टर है । इसी तरह सभी खिलाड़ी अलग अलग क्षेत्र मे का नाम गौरान्वित कर रहे है । अतः आज जरूरत है बच्चे खेलो से जुड़े रहे । या पेरेंट्स बच्चो को खेलो के लिए प्रेरित करे ।

Related Post