जाजू महाविद्यालय की छात्राओं ने वोट सेल्फी जोन बना कर दिया मतदाता जागरूकता संदेश.

Neemuch headlines September 14, 2023, 8:01 pm Technology

 नीमच ।  सीताराम जाजू शासकीय कन्या महाविद्यालय की एनएसएस एवं एनसीसी इकाई की छात्राओं ने मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत महाविद्यालय में वोट सेल्फी जोन बनाया। जागरूकता कार्यक्रम मे हस्ताक्षर अभियान भी चलाया गया जिसमें महाविद्यालय के छात्राओं ने उत्साह से भाग लिया।

महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एन. के. डबकरा ने बताया आगामी विधानसभा चुनाव के दौरान युवा मतदाताओं को वोट डालने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए महाविद्यालय में सेल्फी प्वाइंट स्थापित किया गया है। उन्होंने कहा कि मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का उद्देश्य चुनाव में युवाओं एवं महिला मतदाताओं की भागीदारी को बढ़ाना है ताकि युवा मतदाता उत्साह पूर्वक अपने मताधिकार का प्रयोग कर मजबूत भारत निर्माण में अपनी सहभागिता करें। उन्होंने अपने उद्बोधन में बताया कि हर व्यक्ति को आभास होना चाहिए कि लोकतंत्र की मजबूती एवं स्वस्थ जनतंत्र को बनाने में हर एक वोट का महत्व है। मतदान के अवसर पर अपने मताधिकार का प्रयोग कर अपने कर्तव्य का निर्वाह कर एवं अपनी देश एवं राष्ट्रभक्ति को प्रमाणित करें। इसी के साथ जो छात्राएं 18 वर्ष पूर्ण कर चुकी है, उनके वोटर आईडी भी महाविद्यालय में बनाए जा रहे हैं। ताकि कोई भी छात्रा अपने मताधिकार से वंचित न रहे।

उक्त कार्यक्रम महाविद्यालय इन परिवार एवं बड़ी संख्या में छात्र उपस्थिति रही।

Related Post