Latest News

विधायक ट्राफी में हुए रोमांचक मुकाबले, सिटी स्पोर्ट्स एवं एन एफ ए रही विजेता

Neemuch headlines September 13, 2023, 8:11 pm Technology

नीमच। विधायक ट्रॉफी फुटबॉल प्रतियोगिता 2023 जो शहर के ह्रदयस्थल दशहरा मैदान पर विगत 12 सितंबर से आगामी 23 सितंबर के बीच हो रही है जिसमें शहर की स्थानीय टीमें हिस्सा ले रही है। जिसका आयोजन नीमच के क्षेत्रीय विधायक दिलीप सिंह परिहार के कुशल मार्गदर्शन में खेल एवं युवा कल्याण विभाग के माध्यम से जिला फुटबाल संघ नीमच के सहयोग से कराया जा रहा है।

जिसके तहत पहला मैच आज 13 सितंबर को दोपहर 3 बजे शुरू हुआ जो सिटी स्पोर्ट्स एवं नीमच ब्रदर्स बीच खेला गया जिसमें सिटी स्पोर्ट्स 1 गोल से विजय रही। इस मैच में मुख्य अतिथि के रूप में पार्षद किरण शर्मा, अरुणा तालरेजा, प्रेम कलोसिया, मंजूर अली, हेमंत हरित रहे जिन्होंने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया । वही दूसरा मैच 4.30 बजे से प्रारम्भ हुआ यह मैच हीरोज क्लब व एन एफ ए के बीच खेला गया इसमें मुख्य अतिथि हेमलता धाकड़ आसिफ खान रहे । जिसमे रोमांचक मुकाबले में एन एफ ए विजय रही। जिसका दर्शकों द्वारा भरपूर मजा लिया।

इन मैचों में निर्णायकों के रूप में अब्दुल हमीद, मोहम्मद रफीक हासमी, राजेश निर्वाण, मोहमद इकबाल की महत्वपूर्ण भूमिका रही। आज 14 सितंबर को पहला मैच स्टार स्पोर्ट्स व ग्वालटोली के बीच दोपहर 1.00 बजे एवं दूसरा मैच सिटी यूनियन एवं राज क्लब के बीच दोपहर 3.00 बजे से खेला जाएगा।

Related Post