नीमच। जिले की नीमच विधानसभा की ग्राम जागोली पंचायत ग्राम अरनिया कुमार स्थित आंगनवाड़ी पर विधायक द्वारा प्रदत राशि से निर्माण करवाया गया था ।
आंगनवाड़ी की बहनों द्वारा कुछ मांगे की है जिसे पूर्ण करने का प्रयास रहेगा। विधायक दिलीप सिंह परिहार के मुख्य आतिथ्य में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों ने मां सरस्वती, कन्या पूजन कर किया व मुख्य अतिथि विधायक परिहार ने लाड़लियों को संबोधित करते हुए कहा कि आप सब खूब पढ़ें, आगे बढ़ें, देश का नॉम रोशन करें। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह की सोच के कारण बेटियों का सम्मान बढ़ा है। वे आगे बढ़ रही हैं। जिस घर में बेटी जन्म लेती है, वह जन्म के साथ ही लखपति बन जाती है। घर में शांति व सम्मान बढ़ता है। हम सब उनके विकास में साथ हैं। बेटी है तो कल है। उत्तर मंडल अध्यक्ष दीपक नागदा ने कहा कि सभी बेटियां लक्ष्य निर्धारित करें और आगे बढ़ें। आज बेटियों का भविष्य उज्जवल है वे आगे बढ़ रही हैं। दीपिका मसीह ने कहा कि यह प्रदेश की सर्वाधिक लोकप्रिय योजना है, जिसका डंका पूरे देश में बज रहा है। पूर्व में कुप्रथा के कारण समाज में बेटियों को पर्याप्त सम्मान नही मिल पाता था। मुख्यमंत्री की सोच एवं योजनाओं के कारण परिस्थितियों में परिवर्तन हुआ है, अब बेटियां आगे बढ़ रही है। कुश्ती प्रतियोगिता में प्रथम आने वाली चार बालिकाओं समीक्षा केथवास सभ्यता केथवास पूनम केथवास, कृतिका केथवास को 2500 रुपए की राशि प्रदान कर सम्मानित किया गया। करण रेगर ने विधायक श्री परिहार का स्वरचित फोटो फ्रेम भेंट की गई। प्रतिभावान कलाकार करन रेगर को विधायक निधि से आर्थिक सहायता प्रदान करने की स्वीकृति प्रदान की गई। इसके अलावा विधायक निधि से आंगनबाड़ी केंद्र में पेयजल मोटर प्रदान करने की स्वीकृति प्रदान करने की घोषणा की। इस अवसर पर राष्ट्रीय कृमि मुक्ती दिवस के उपलक्ष्य में एकबण्डाजोल बच्चों को गोली खिलाई गई आंगनबाड़ी केंद्र अरनिया कुमार को गोद लिया गया।
विशेष उपलब्धि अर्जित करने वाली प्रतिभावान लाड़लियों का सम्मान भी किया। प्रारंभ में जिला कार्यक्रम अधिकारी दीपिका मसीह ने कार्यक्रम की विस्तृत रूपरेखा प्रस्तुत की। इस अवसर पर जनप्रतिर्निधिगण, अधिकारी-कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में लाडली लक्ष्मी योजना के तहत लाभान्वित लाड़ली लक्ष्मी एवं उनके माता-पिता उपस्थित थे। अतिथियों ने पुष्प वर्षा कर लाड़लियों तथा उनकी माताओं का सम्मान किया। इस अवसर पर सरपंच जसराज बलाई उप सरपंच पप्पू राठौर, कैलाश शर्मा, सचिव गिरिराज जाट, मोहनलाल बांसी, सुपरवाइजर श्रीमती दीपिका मसीह आंगनवाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती हंसा माली लाडली बहन सेना नायक शालू कैथवास, वार्ड पंच दिव्या माली, टीना मीना, मंडल अध्यक्ष दीपक नागदा आशा कार्यकर्ता आंचल माली, रामेश्वर नागदा, लक्ष्मी शर्मा विजय जैन आदि गण मानय लोग उपस्थित थे।
कार्यक्रम का संचालन कैलाश शर्मा ने किया तथा आभार हंसा माली ने व्यक्त किया।