श्रीचारभुजानाथ मंदिर, मनासा से अभिषेक कर होगा प्रस्थान
मनासा। पैदल यात्रा की जानकारी देते हुए यात्रा व्यवस्थापक मदन झंवर, अध्यक्ष दशरथ प्रजापति, सचिव हरिश एशिया, कोषाध्यक्ष राजेन्द्र अग्रवाल, प्रचार मंत्री कमल नागदा,संजय व्यास ने बताया कि यह पैदल यात्रा आगामी 17 को मनासा से रवाना होकर रात्रि विश्राम माहेश्वरी भवन नीमच पर होगा।दुसरे दिन 18 को महेश भवन, निम्बाहेड़ा पहुंच कर रात्रि विश्राम कर अगले दिन 19 सिंत. को प्रसिद्ध आरोग्य तीर्थ श्री आंवरीमाताजी पहुंच कर रात्रि विश्राम होगा।चौथे दिन 20सिंत को पदयात्रा श्रीसांवलियाजी के दर्शन कर प्राकट्य स्थल पर पहूँच कर वहां रात्रि विश्राम होगा। पांचवे दिन 21सितम्बर को फतेहनगर में रात्रि विश्राम कर अगले दिन 22सितम्बर को पदयात्रा विश्व प्रसिद्ध वैष्णव तिर्थ श्रीनाथव्दारा पहुंच कर महाप्रभु श्रीनाथजी के दर्शन कर श्री माहेश्वरी भवन में रात्रि विश्राम होगा।वहां से 23सितम्बर को यात्रा श्रीरामेश्वर धाम कांकरोली के लिये प्रस्थान कर वहां रात्रि विश्राम करेगे।
जहां से 24 सितम्बर को श्रीचारभुजाजी पहुंच कर शासकीय कन्या मिडिल स्कूल, सेवन्त्री रोड़ पर विश्राम होगा। जलझुलनी 25 सितम्बर को पदयात्री श्री रूपनारायणजी के दर्शन हेतु प्रस्थान कर वहां पर यात्रा ध्वज को फहराकर अपनी पदयात्रा को पूर्ण करेगे व लौटकर जलझुलनी एकादशी के अवसर पर निकलने वालीश्रीचारभुजाजी की अनुपम,विराट रेवाड़ी में गुलाल व पुष्पवर्षा करते हुए शामिल होगे।अगले दिन 26सितम्बर को सभी भक्त श्री परशुराम महादेव दर्शन करने जावेगे। यात्रा संयोजक मंडल व्दारा करीब 280किलोमीटर की इस 10दिवसीय यात्रा हेतु व्यापक व्यवस्था की गई है तथा पदयात्रियो जैस्मे दैनिक व्यवस्थाऐ रहेगी। मनासा नगर से प्रस्थान के समय पदयात्रियो का श्रद्धालुओ व्दारा भव्य स्वागत किया जावेगा।