Latest News

मुख्यमंत्री चरण पादुका योजना के तहत तेन्दुपत्ता संग्राहकों कोजूता, चप्पल व पानी की बोतल का वितरण

Neemuch headlines September 12, 2023, 8:07 pm Technology

नीमच। वन विभाग नीमच द्वारा मुख्यमंत्री चरणपादुका योजना के तहत नीमच-जीरन तहसील क्षेत्र के गांव भीमपुरा व गोपालपुरा में तेन्दुपत्ता संग्राहकों को जूता, चप्पल व पानी की बोतल का वितरण किया गया। साथ ही महिला संग्राहकों को साडि‍यॉ भी वितरित की गई।

मध्यप्रदेश राज्य लघु वनोपज (व्यापार एवं विकास) संघ भोपाल के तत्वाधान में आयोजित इस कार्यक्रम में वर्ष 2022 में जिन ग्रामीणों ने तेंदूपत्ता संग्रहण किया है, उन्हें साड़ी, जूता, चप्पल, पानी की बोतल आदि सामाग्री वितरित की गई है। इसी कडी में माता मंदिर ग्राम भीमपुरा में कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें घसुण्डी जागीर, पिपल्या जागीर, गांधीपुरा के संग्राहको को सामग्री वितरि‍त की गई। साथ ही गोपालपुरा (शा.मा.वि. गोपालपुरा) में आयोजित कार्यक्रम में ग्राम पावडाखुर्द, चैनपुरा, गुडला, हरवार के संग्राहको को उक्त सामग्री वितरि‍त की गई।

कार्यक्रम में विधायक नीमच दिलीप सिंह परिहार, मुख्यि अतिथि के रूप में उपस्थित हुए। उन्‍होने शासन द्वारा चलाई जा रही जनकल्यायणकारी योजनाओं के बारे में ग्रामीणों को विस्तार से बताया। कार्यक्रम में वनमण्डलाधिकारी नीमच एस.के. अटोदे ने वन विभाग की विभिन्न योजनाओं के बारे मे जानकारी दी।

उपवनमण्डलाधिकारी नीमच दशरथ अखंड, वन परिक्षेत्र अधिकारी नीमच शरद जाटव ने संबल व एकलव्य योजना के बारे में ग्रामीणों को बताया। इस मौके पर जिला पंचायत अध्‍यक्ष सज्जन सिंह चौहान, जनपद अध्यक्ष श्रीमती शारदा बाई धनग़र, जनपद सदस्य श्रीमती सुनीता लबाना, सरपंच अमावली जागीर रमेश चंद्र भील, सरपंच घसुन्डी जागीर  अंबालाल रावत, किशन अहिरवार, किशोर दास बैरागी, मधुसूदन राजौरा समेत अन्य जनप्रतिनिधि तथा वन परिक्षेत्र नीमच का संपूर्ण वन अमला उपस्थित था। कार्यक्रम के अंत में उपवनमण्डलाधिकारी नीमच दशरथ अखंड तथा वन परिक्षेत्र अधिकारी नीमच शरद जाटव ने कार्यक्रम में उपस्थित समस्त अतिथियों एवं संग्राहको का आभार व्यक्त किया।

Related Post