युवा मतदाता जागरूकता सम्मेलन आयोजित युवा शक्ति लोकतंत्र की सबसे मजबूत कडी है

Neemuch headlines September 12, 2023, 4:31 pm Technology

नीमच। विधानसभा निर्वाचन 2023 अंतर्गत स्वीप प्लान की मतदाता जागरूकता गतिविधियों के अंतर्गत जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर दिनेश जैन, अपर कलेक्टर व मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत गुरू प्रसाद निर्देशानुसार मतदाता जागरूकता स्वीप प्लान 2023 अंतर्गत म. प्र. जन अभियान परिषद जिला नीमच द्वारा युवा मतदाता जागरूकता सम्मेलन स्वामी विवेकानंद शासकीय महाविद्यालय नीमच में आयोजित किया गया।

आयोजन मे मुख्य अतिथि जिला पंचायत के अति. मुख्य कार्यपालन अधिकारी अरविन्द डामोर, महाविद्यालय के प्राध्यापक प्रो. डॉ संजय जोशी थे। डामोर ने युवा शक्ति को देश की एक महत्वपूर्ण शक्ति बताते हुए कहा कि युवा शक्ति लोकतंत्र की सबसे मजबूत कड़ी है, मतदाताओं में युवाओ की सर्वाधिक संख्या है, युवा देश का भविष्य है और प्रत्येक युवा अपनी नैतिक जिम्मेदारी को समझते हुए हर निर्वाचन में मतदान अवश्य करें एवं लोकतंत्र के निर्माण में अपना अभूतपूर्व योगदान दे, केवल वोट देना ही नहीं बल्की समाज में अन्य लोगो को भी मतदान करने के लिए प्रेरित करें, उन्हें जागरूक करें, समझायें, मतदान का महत्व बतायें।

युवा यदि मतदाता जागरूकता का कार्य पूर्ण निष्ठा से करें तो निश्चित ही आगामी निर्वाचनों में मतदान का प्रतिशत शत प्रतिशत हो सकता है, मेरा आप सभी युवाओं से आह्वान है, अपील है, आप आगे आये, जिम्मेदारी उठायें तो सफलता जरूर मिलेंगी और हमारा लोकतंत्र विश्व का सबसे मजबूत लोकतंत्र हमेशा रहेगा। प्रो. डॉ संजय जोशी ने भी युवाओं को शत प्रतिशत मतदान के लिए प्रेरित किया एवं सभी को मतदान की शपथ दिलाई। जिला समन्वयक वीरेन्द्र सिंह ठाकुर ने मतदाता जागरूकता अभियान के बारे में सभी को अवगत कराया। कार्यक्रम का संचालन पवन कुमरावत ने किया एवं आभार विकासखण्ड समन्वयक महेन्द्रपाल सिंह भाटी ने किया।

आयोजन में जन अभियान परिषद की नवांकुर संस्थाऐं, सामाजिक संस्थाऐं, परामर्शदाता, मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास पाठयक्रम के युवा विद्यार्थी एवं सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Related Post