जनआशीर्वाद यात्रा पर पथराव मामले में पुलिस की कार्यवाई को लेकर पशुपालक संघ के बैनर तले हुआ विरोध प्रदर्शन

राकेश गुर्जर September 12, 2023, 3:27 pm Technology

मनासा। विगत 5 सितंबर को भाजपा की जन आशीर्वाद यात्रा पर रावली कुई में हुई पत्थर बाजी की घटना में सत्ताधारी दल द्वारा बदले की राजनीति के चलते निर्दोष पशुपालको के खिलाफ गैरजमानती धारा 307 में गिरफ्तारी के विरोध में सोमवार को पशुपालक संघ के बैनर तले राजनैतिक व सामाजिक संस्थाओं द्वारा ने निर्दोष पशुपालको को बिना शर्त रिहा करने की मांग को लेकर रावली कुई क्षेत्र के सेकडो पशुपालकों व ग्रामीणों ने मनासा पहुंच कर धरना दिया व रैली में विधायक मारू की गुंडागर्दी नही चलेगी, गौ माता के हत्यारो को जूते मारो सालो को, मुख्यमंत्री कहना मान ले बोरी बिस्तर बांध ले, हर जोर जुल्म की टक्कर में संघर्ष हमारा नारा है, जैसे नारे लगाते हुए मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम पवन बारिया को ज्ञापन दिया।

ज्ञापन में बताया गया कि रामपुरा पुलिस ने बिना जांच पड़ताल के सत्ता के इशारों पर निर्दोष व्यक्तियों के खिलाफ बिना जांच के गैर जमानती धाराओं में गिरफ्तार कर उनके साथ बुरी तरह मारपीट की गई। निर्दोष व्यक्तियों के विरुद्ध राजनीतिक प्रभाव में की गई कार्यवाही को वापस नहीं लिया गया तो मजबूर होकर सरकार के खिलाफ बड़ा आंदोलन करने को विवश होना पड़ेगा। सोमवार को जनपद पंचायत के बाहर ओबीसी महासंघ, पशुपालक संघ, दुग्ध उत्पादन संघ, जिला गुर्जर समाज व राजनैतिक व सामाजिक संगठनों के लोगो ने धरने को समर्थन दिया। धरने वक्ताओ ने कहा कि जनविरोधी सरकार का अंत निकट आ गया है। इस दौरान पूर्व मंत्री नरेंद्र नाहटा, कांग्रेस नेता उमराव सिंह गुर्जर, पूर्व ब्लाक अध्यक्ष इंदरमल पामेचा, वरिष्ठ नेता गोपाल मुंदड़ा, जिला उपाध्यक्ष दीपक गेहलोद, ब्लाक अध्यक्ष, शहर कांग्रेस अध्यक्ष, जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि मनीष पोरवाल, जिला महामंत्री दिनेश राठौर, जनपद उपाध्यक्ष मोहन गुर्जर, तहसील अध्यक्ष रामेश्वर गुर्जर, युवा गुर्जर समाज अध्यक्ष अमित गुर्जर, फौजी भाई गुर्जर रावली कुई, महेश गुर्जर नलवा, अशोक गुर्जर भदवा, बाबूलाल गुर्जर कुंडालिया पूर्व सरपंच, ओबीसी महासंघ अध्यक्ष राजाराम रावत, सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

Related Post