भागवत श्रवण मात्र से ही सुख की प्राप्ति होती है - पंडित रितेश जी

Neemuch headlines September 11, 2023, 8:35 pm Technology

पलसोड़ा। समीपस्थ ग्राम बामनिया में खेड़ापति बालाजी मंदिर पर चल रही श्रीमद् भागवत कथा की चौथे दिन भगवान श्री कृष्ण की लीलाओं का वर्णन करते हुए पंडित रितेश जी शर्मा अमलावद ने कहा कि बच्चों को धर्म तथा अच्छे कर्म का ज्ञान बचपन में ही देने से वह जीवन भर उसका पालन तथा स्मरण करता है ठीक उसी प्रकार संगति का भी ध्यान रखना जरूरी होता है बच्चों की संगति कैसे लोगों के साथ ही अगर अच्छे लोगों के साथ हैं तो वह भी अच्छा बनेगा लेकिन गलत व्यवहार के व्यक्तियों के साथ संगत है तो उसके व्यवहार में भी उसका असर देखने को मिलेगा।

पंडित शर्मा ने वामन चरित्र मोहनिया अवतार राम जन्म कृष्ण जन्म का प्रसंग लेकर विस्तार पूर्वक मां करते हुए श्रोताओं को श्रीमद् भागवत कथा का महत्व बताते हुए कहा कि श्रीमद् भागवत कथा में वह सारे गुण व्याप्त हैं जिसके माध्यम से प्राणी अपना कल्याण कर सकता है साथी परिवार व उससे जुड़े हुए लोगों का भी कल्याण होता है जीवन में जब अवसर मिले समय निकालकर प्रत्येक व्यक्ति को भागवत कथा का श्रवण करना चाहिए भागवत कथा श्रवण मात्र से ही सुख की प्राप्ति होती हैं पंडित जी शर्मा ने विस्तार पूर्वक वर्णन के साथ संगीतमय प्रवचन दिए इस अवसर पर सैकड़ो महिलाएं पुरुष उपस्थित थे।

श्रीमद् भागवत कथा आयोजन समिति खेड़ापति हनुमान मंदिर समिति व समस्त ग्रामवासी बामनिया द्वारा सभी भक्तों से अधिक से अधिक संख्या में पधार कर कथा श्रवण का आग्रह किया है।

Related Post