Latest News

कल से 8 दिवसीय आध्यात्मिक पर्युषण पर्व की धूम,

Neemuch headlines September 11, 2023, 4:41 pm Technology

चीताखेड़ा । जिनशासन के पर्वो में सर्वोत्तम पर्व 8 दिवसीय पर्युषण आध्यात्मिक पर्व की शुरुआत कल दिवस 12 सितम्बर 2023 मंगलवार से अहिंसा परमो धर्म की भावनाओं के साथ शुरुआत हो रही है। आध्यात्मिक पर्व के अवसर पर भक्ति, पूजा, मंगलदीप व आरती के आयोजन प्रतिदिन होंगे, जिसमें जैन अनुयाई बढ़-चढ़कर सहभागी बनेंगे। पर्युषण पर्व हमारे मन की शुद्धता का, अहिंसा के मार्ग पर चलने का, राग द्वेष मिटाने का, धर्म के मार्ग पर चलने का आध्यात्मिक पर्युषण पर्व है।

परोक्त जानकारी  चंदा प्रभु स्वामी जैन श्वेताम्बर ट्रस्ट सचिव ने बताया है कि हर वर्ष की भांति इस बार भी श्री चंदा प्रभु जी बड़ा जिनालय, मुनीसुव्रत स्वामी जिनालय पर जैन अनुयायियों द्वारा आठ दिवसीय पर्यूषण पर्व धार्मिक भावना के साथ मनाया जाएगा। क्षमा, त्याग, भक्ति और तपस्या से भी अपने जीवन को धन्य बनाएंगे जिनालय में प्रतिदिन आध्यात्मिक पर्यूषण पर्व के अवसर पर कल मंगलवार से प्रतिदिन प्रतिक्रमण, पक्षाल पूजा, केसर पूजा, स्नात्र पूजा, आरती, नवपद पूजा, रात्रि प्रभु भक्ति होगी। पर्युषण पर्व पावन पवित्र आध्यात्मिक पर्व के अवसर पर प्रतिदिन प्रभु की दिव्य प्रतिमा का आकर्षक (श्रृंगार ) अंग रचना की जाएगी। कल प्रथम दिन मंगलवार को जैन श्रावक श्राविकाओं द्वारा बढ़-चढ़कर भक्ति भाव से तल्लीन हो जाएंगे। इस मौके पर प्रभु के जिनालय एवं आराधना भवन को फूल पन्नियों एवं विद्युत सज्जावट से सजाया जाएगा। सगरावत ने बताया कि पर्युषण पर्व में प्रार्थना, जाप, त्याग, तपस्या, कल्पसूत्र वाचन एवं प्रतिदिन प्रतिक्रमण होगा।

अंतिम दिन संवत्सरी पर्व को क्षमा दिवस के रूप में मनाया जाएगा।

Related Post