Latest News

सीताराम जाजू कन्या महाविद्यालय में सीआरपीएफ के कैरियर पर कार्यशाला का आयोजन संपन्न.

Neemuch headlines September 11, 2023, 4:38 pm Technology

नीमच । स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन के अंतर्गत आज महाविद्यालय में एक कार्यशाला आयोजित की गई जिसमें सीआरपीएफ के सेवानिवृत्त अधिकारी सागर बरुआ ने महाविद्यालय में सीआरपीएफ व पैरामिलिट्री में शामिल होने की सामान्य जानकारी दी और महाविद्यालय की छात्राओं को सीआरपीएफ में शामिल होने के लिए प्रेरित किया ।

उन्होंने सीआरपीएफ की स्थापना व इसके संक्षिप्त इतिहास के बारे में बताया और इसकी स्थापना के लिए नीमच के चयन के कारण को भी सभी को समझाया। छात्राएं सीआरपीएफ में शामिल हो इस हेतु शारीरिक दक्षता अति आवश्यक है और यही शारीरिक दक्षता उत्तम स्वास्थ्य के लिए भी काम आएगी । शारीरिक क्षमता छात्राओं की आत्मरक्षा के लिए भी काम आवेगी । अतः सभी को नियमित अभ्यास द्वारा शारीरिक रूप से स्वस्थ रहना चाहिए । कार्यक्रम के प्रारम्भ में प्राचार्य डॉ. एन. के. डबकरा ने बताया कि महिलाएं हर क्षेत्र में बराबरी नहीं बल्कि बढ़-चढ़कर भूमिका निभा रही है, जैसे- बीएसएफ में भारतीय महिला प्रहरी भारत-पाक सीमा पर वाघा बॉर्डर पर देश का गौरव बढ़ा रही है। आज के करियर मार्गदर्शन के कार्यक्रम में महाविद्यालय के स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन की पूरी टीम के सदस्य डॉ रश्मि वर्मा डॉ. देवेश सागर प्रोफ़ेसर सिंह राजपूत मीनू पटेल उपस्थित रहे ।

उक्त जानकारी क्रीड़ा अधिकारी डा. महेन्द्र राव ने दी।

Related Post