Latest News

मंत्री सखलेचा व्‍दारा जाट में तेंदूपत्‍ता संग्राहकों को चरणपादुकाएं वितरित

Neemuch headlines September 10, 2023, 7:20 pm Technology

नीमच । मुख्यमंत्री चरण पादुका योजना के तहत वन विभाग व्‍दारा आयोजित एक कार्यक्रम में ग्राम जाट में तेन्दूपत्ता संग्राहको को चरण पादुका, जूते-चप्पल, साड़ी, पानी की बोतल का वितरण प्रदेश के सुक्ष्‍म लघु मध्‍यम उद्यम विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा व्‍दारा किया गया।

इस मौके पर गोपाल चारण, जसवंत बंजारा, शंभुलाल धाकड़,  सतीश व्यास एंव अन्‍य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

नीमच के जिला वनमण्डलाधिकारी, एस.के. अटोदे, उपवनमण्डलाधिकारी, दशरथ अखण्ड, वनपरिक्षेत्र अधिकारी  विपुल प्रभात करोरिया की उपस्थिति में म.प्र. वनोपज मर्यादित संघ समिति रतनगढ़ की जावद इकाई अंतर्गत कुल 13 फड़ों के 2450 संग्राहकों को एमएसएमई मंत्री  सखलेचा व्‍दारा चरण पादुका जूते-चप्पल, साडी व पानी की बोतल वितरित की गई। वनमण्डलाधिकारीश्री एसके अटोदे ने वन विभाग की जनकल्‍याणकारी योजनाओं की जानकारी दी तथा तेन्दूपत्ता संग्रहण वर्ष 2022 की प्रगति के बारे में बताया।

कार्यक्रम का संचालन अशोकदास बैरागी ने किया तथा आभार वनपरिक्षेत्र अधिकारी जावद  विपुल प्रभात करोरिया ने व्‍यक्‍त किया। इस मौके पर वन विभाग के अधिकारी , कर्मचारी एवं बडी संख्‍या में तेंदूपत्‍ता संग्राहक उपस्थित थे।

Related Post