बाबा रामदेव मंदिर पर मेले को लेकर तैयारियां जोरों पर पढ़े पूरी खबर।

Neemuch headlines September 10, 2023, 6:11 pm Technology

चीताखेड़ा। हरनावदा मात्र 2 किलोमीटर दूरी पर दोनों गांव के बीच बॉर्डर पर मनोहारी झील में स्थित चीताखेड़ा का 99 वर्षो पुराना अतिप्राचीन पीरों के पीर रामापीर रुणिचा के नाथ अवतारी लोक देवता चमत्कारी श्री बाबा रामदेव जी के आंगन में भादवा सुदी बीज को हर वर्ष की भांति इस बार भी बाबा रामदेव मेला समिति के तत्वावधान में आगामी दिवस भादवा सुदी बीज 16 सितम्बर शनिवार से 18 सितम्बर 2023 सोमवार तक लगने वाला 71 वां 3 दिवसीय भव्य मेले का आयोजन आयोजित होने जा रहा है। बाबा रामदेव जी ओ थाने हे घणी खम्मा.......... आदि तंदूरे, झांझ मंजीरा, ढोलक और हारमोनियम स्वदेशी वाद्य यंत्र की मधुर स्वर लहरियों के साथ निर्गुणी भजनों स्वमधुर की छटा बिखेरते हुए नाचते झूमते हाथों में ध्वजा लिए जय बाबा री.....बाबा की जय जयकार करते हुए अलग-अलग गांव से कोई ट्रैक्टर से तो कोई अपने फोर व्हीलर निजी वाहनों से तो कोई टू-व्हीलर मोटरसाइकल तो कोई सायकिल पर सवार होकर तो कोई पैदल नंगे पांव निशान यात्रा लेकर बाबा की चौखट पर पहुंचते हैं उपरोक्त जानकारी मंदिर एवं मेला समिति अध्यक्ष नागेश्वर जावरिया ने प्रेस विज्ञप्ति में देते हुए बताया है कि बाबा रामदेव के मेले में शहरी एवं ग्रामीण अंचलों से हजारों श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ता है सभी बाबा दिव्य दर्शन करते हैं।

मेले में बड़ी संख्या में खेल खिलौने, मनिहारी, भेलपुरी, पानी पतासे, फल-फूल, होटलें जैसी कई दुकानें लेकर दुकानदार आते हैं। वहीं मेलार्थि भी चाट भेल पूरी, पानी पतासे की दुकानों पर स्वादिष्ट चटकारे लेते हैं तो वहीं महिलाएं भी मनिहारी दुकानों से श्रृंगारित सामग्रियां खरीदती है। वैसे कई सालों से बाबा रामदेव जी एक गुमटी नुमा मंदिर में विराजमान हैं। वर्तमान में मंदिर पर जागरुक लोगों ने यहां की जवाबदारी हाथों में ली है। और मंदिर निर्माण समिति का गठन भी किया गया है। वहीं साथ ही मेला समिति का गठन भी किया गया है अब मेले के आयोजन की जवाबदारियां ली है मेले आयोजन मेला समिति के तत्वावधान में आयोजित होने जा रहा है।

Related Post