Latest News

हरिशेवा डेंटल केम्प जावद में 130 मरीजों का हुआ निशुल्क परीक्षण

Neemuch headlines September 10, 2023, 12:05 pm Technology

नीमच तैराकी को पहचान देने के बाद डेंटल क्षेत्र में देगी सेवाए डॉ. जाह्नवी मूलचंदानी

जावद। जावद शहर में विगत 65 वर्षों से स्वास्थ्य के क्षेत्र में सेवारत डॉक्टर मोहनलाल वासुमल मूलचंदानी स्मृति में स्वास्थ्य के क्षेत्र में एक कदम और आगे बढ़ते हुए डॉक्टर जाह्नवी मूलचंदानी ( बी डी एस) ने दि 8 व 9 सितम्बर को 130 मरीजों का निशुल्क दाँत रोग सम्बन्धित परीक्षण वं एक्सरे लिया एवं निशुल्क दवाईया वितरित की । डॉ. जाह्नवी ने बताया रूट कैनाल , इम्प्लांट एवं बत्तीसी एवं हर प्रकार का दांतो का इलाज जावद में होगा संभव ।

वडोदरा और दिल्ली के बाद अब जावद में अपनी सेवाए प्रति दिन सुबह 9.30 से 1.00 बजे तक एवं नीमच में दोपहर 2.30 से 7 बजे तक देंगी ।

Related Post