Latest News

उत्तम स्वामी जी की कथा में विधायक मारू, विधायक परिहार जिलाध्यक्ष पवन पाटीदार सहित ये पहुचे आशीर्वाद लेने

राकेश गुर्जर September 10, 2023, 12:00 pm Technology

मनासा। उपाध्याय परिवार के बंशीलाल उपाध्याय की जन्म शताब्दी पर तिन दिवसीय श्री हनुमंत कथा का आयोजन रुक्मणी धर्मशाला मे आयोजित के अंतिम दिन क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक अनिरुद्ध माधव मारु कथा का श्रवण करने पहुँचे इस अवसर पर 1008 संत श्री उत्तम स्वामी जी का क्षेत्र मे आने पर स्वागत अभिनंदन कर आशीर्वाद प्राप्त किया।

हनुमंत कथा कर रहे बासवाड़ा से पधारे स्वामी श्री रुद्रदेव जी त्रिफाटी जी का व्यास पीठ पर आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर जिला भाजपा अध्यक्ष पवन पाटीदार नीमच विधायक दिलीप सिंह परिहार सहित भाजपा के विभिन्न पदो आसीन पदाधिकारीगण सहित भाटखेड़ी व आसपास के क्षेत्र की सैकड़ो की संख्या मे महिला पुरुषो ने कथा श्रवण का लाभ लिया।

Related Post