Latest News

विकास रथ ने विभिन्‍न गांवों का भ्रमण कर, ग्रामीणों को दी विभिन्‍न योजनाओं और उपलब्धियों की जानकारी

Neemuch headlines September 9, 2023, 8:17 pm Technology

नीमच । म.प्र.शासन जनसंपर्क संचालनालय भोपाल व्‍दारा तैयार करवाये गये विकास रथ ‘’विकास किया है, विकास करेंगे’’ थीम पर जिले में गांवों का भ्रमण कर शासन की जनकल्‍याणकारी योजनाओं और विकास गतिविधियों का एलईडी के माध्‍यम से प्रचार प्रसार कर रहे है।

इसी क्रम में शनिवार को 9 सितम्‍बर 2023 को विकास रथ व्‍दारा नीमच विधानसभा क्षेत्र के गांव कनावटी, निपानिया, भरभडिया, चंगेरा, सगराना, घसुण्‍डी बामनी एवं सदरिया का भ्रमण कर, एलईडी के माध्‍यम से शासन की योजनाओं का प्रचार प्रसार किया। इन गांवों के भ्रमण दौरान विकास रथ व्‍दारा म.प्र. तब और अब, मध्‍यप्रदेश में महिला सशक्तिकरण, लाडली बहना सेना, कृषि सिंचाई स्‍व सहायता समूह, मुख्‍यमंत्री सीखो कमाओं योजना पर आधारित वीडियों फिल्‍में भी प्रदर्शित की गई साथ ही नीमच जिले के विकास पर आधारित फिल्‍म का प्रदर्शन भी किया गया। विकास रथ व्‍दारा शुक्रवार को नीमच विधानसभा क्षेत्र के गांव दारू, दुदरसी, भगवानपुरा, खेडादारू, चेनपुरा, सेमार्डा, बामनबर्डी का भ्रमण कर शासन की जनकल्‍याणकारी योजनाओं का प्रचार प्रसार किया गया।

विधानसभा क्षेत्र जावद में शुक्रवार को विकास रथ व्‍दारा अथवा बुजुर्ग, अथवा खुर्द, ताल, पिपलीखेडा, पाटन, चल्‍दू, मनोहरपुरा, आन्‍नदपुरा, जोधा कुण्‍डल, पेमपुरा, परलई, डूंगरपुर, कानोड, आम्‍बा, देहपुरिया, माता का खेडा, मनोहरपुरा खुर्द, दौलतपुरा खुर्द, कोज्‍या एवं परीछा का भ्रमण कर म.प्र.शासन की विभिन्‍न जनकल्‍याणकारी योजनाओं का व्‍यापक प्रचार प्रसार किया गया।

Related Post