ए.आई.एवं एनीमेशन के क्षेत्र में रोजगार की अपार संभावनाएं है- मंत्री सकलेचा

Neemuch headlines September 8, 2023, 7:35 pm Technology

नीमच । प्रदेश के सूक्ष्‍म लघु मध्‍यम उद्यम विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा ने जावद क्षेत्र के प्रवास के दौरान ग्राम झांतला में शासकीय माध्‍यमिक विद्यालय का निरीक्षण कर विद्यार्थियों से संवाद कर, शैक्षणिक सुविधाओं का जायजा लिया।

मंत्री सखलेचा ने विद्यार्थियों से संवाद करते हुए कहा कि भविष्‍य में आर्टिफिशियल इंटीलीजेन्‍स और एनीमेशन के क्षेत्र में रोजगार की काफी सम्‍भावनाएं है। उन्‍होने कहा कि जावद क्षेत्र के 31 शासकीय विद्यालयों में ए.आई. व एनीमेशन की ऑनलाईन कक्षाएं संचालित की जा रही है। विद्यार्थी इन ऑनलाईन कक्षाओं के माध्‍यम से आर्टिफिशियल इन्‍टीलीजेंस व एनीमेशन का अध्‍ययन कर रहे है। मंत्री सखलेचा ने कहा, कि ए.आई.व एनीमेशन की पढाई कर, विद्यार्थी घर बैठे मोबाईल के माध्‍यम से कार्य कर आत्‍मनिर्भर बन सकते है। उन्‍होने सभी विद्यार्थियों को लक्ष्‍य निर्धारित कर पढाई करने के लिए भी प्रेरित किया। इस मौके पर स्‍थानीय जनप्रतिनिधि, शिक्षकगण व बडी संख्‍या में विद्यार्थी उपस्थित थे।

Related Post