डिकेन में श्रवण पाटीदार मित्र मंडल द्वारा आयोजित श्री सांवलिया सेठ की शाही सवारी में उमड़ा हजारों श्रद्धालुओं की आस्था का जनसैलाब

निर्मल मूंदड़ा September 8, 2023, 6:34 pm Technology

संत श्री कोकिल पुष्प जी महाराज वृंदावन के मुखारविंद से हुई दिव्य अमृत वचनों की वर्षा

रतनगढ़। विगत 4 वर्षों से डिकैन नगर मे भगवान श्री सांवलिया सेठ की शाही सवारी एक आकर्षक रथ में विराजित होकर पूरे नगर में भक्तों के बीच अपने भक्तों का हाल जानने एवं दिव्य दर्शनो को देने के लिए पहुंच रही हैं।

श्रवण पाटीदार मित्र मंडल डिकेन के तत्वावधान में इस वर्ष निरंतर पांचवे वर्ष भी श्री कृष्ण जन्माष्टमी उत्सव बड़े ही धूमधाम एवं हर्षो उल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर श्रवण पाटीदार मित्र मंडल के द्वारा 2 दिवसीय भव्य धार्मिक आयोजनों के दौरान प्रथम दिवस बुधवार रात्रि 7:30 बजे से संत श्री कोकिल पुष्प जी महाराज वृंदावन के मुखारविंद से श्रद्धालु भक्तों के लिए दिव्य प्रवचनो का आयोजन किया गया। एवं द्वितीय दिवस गुरुवार श्री कृष्ण जन्माष्टमी के दिन श्री रामायण सत्संग मंडल डिकैन के द्वारा प्रातः 7 बजे से संगीतमयी सुंदर कांड पाठ का भव्य आयोजन किया गया। इसके पश्चात प्रातः 8 बजे लगभग 180 से भी अधिक गांवो की रामधुन मंडलीया व प्रभात फैरी आयोजन मे विशेष रुप से आमंत्रित की गई।

हरि बोल प्रभात फेरी में अलग-अलग गांवों से आए सैकडो श्रद्धालु महिला पुरुष भक्तजन भजन कीर्तन, भगवान के जयकारे लगाते हुए एवं ईश्वर का स्मरण करते हुए चल रहे थे।उनके पीछे पीछे स्पेशल डीजे एवं बैंड बाजे व ढोल ढमाकों के साथ सुमधुर भजनों पर आकर्षक नृत्य एवं गरबा रास करते हुए भगवान के जयकारे लगाते हुए हजारों श्रद्धालु महिला पुरुष भक्त जनों का जनसैलाब डिकेन की सड़कों पर उतर पड़ा।शोभायात्रा में प्रभु श्री सांवलिया सेठ एक आकर्षक श्रृंगारित रथ में सवार होकर शाही सवारी के रूप में नगर में श्रद्धालु भक्तों के बीच दर्शन देने के लिए पहुंचे। जिसमे वृंदावन से पधारे परम पूज्य गुरुदेव संत श्री कोकिल पुष्प जी महाराज भी सवार होकर भक्तों को आशीर्वाद देते हुए चल रहे थे। पूरे रास्ते में जगह जगह श्रद्धालु भक्तों द्वारा शाही सवारी मे शामिल सभी भक्त जनों का गुलाब के फूलों से पुष्प वर्षा,शीतल पेय, स्वल्पाहार आदि से स्वागत किया गया।चारभुजा मित्र मंडल द्वारा फलाहारी खिचडी, गोविंद किराना व क्लाथ पर चाय,ओमप्रकाश सोडानी,घनश्याम खोखावत,बबलू व अर्जुन गोरावत के द्वारा श्रद्धालु भक्तो को केले वितरित किए गए।इस दौरान भक्तो ने रथ में विराजित भगवान श्री सांवलिया सेठ की पुष्पवर्षा व महा आरती कर आशीर्वाद लिया।शाही सवारी नगर के सभी प्रमुख मार्गो से होते हुए नीमच सिंगोली रोड स्थित स्थानीय द्वारिकापुरी धर्मशाला डीकेन मे पहुंचकर समाप्त हुई। जहां संत श्री कोकिल पुष्प जी महाराज वृंदावन के मुखारविंद से हजारों श्रद्धालु महिला पुरुष भक्तों को अपनी दिव्य वाणी से अमृत वचनों की वर्षा की गई। संत श्री के सानिध्य में श्री सांवलिया सेठ की महाआरती के पश्चात हजारों भक्तों की महाप्रसादी (सहभोज) का भी आयोजन रखा गया। समस्त कार्यक्रम का संचालन दिनेश पाटीदार एवं आभार प्रदर्शन श्रवण पाटीदार अध्यक्ष नगर परिषद डिकेन के द्वारा माना गया।

Related Post