सरवानिया महाराज में जन्माष्टमी का पर्व बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया, जगह-जगह हुआ मटकी फोड़ आयोजन

Neemuch headlines September 8, 2023, 11:03 am Technology

सरवानिया महाराज । शहर में जन्माष्टमी का पर्व बड़े धूमधाम से मनाया गया। प्रातः सेही नगर में स्थित ठाकुरजी राधा-कृष्ण मंन्दिरों में पुजारी साफ सफाई में जुट गए। वही दोपहर से मन्दिरों में राधा कृष्ण प्रतिमाओं को सजाया गया। ओर सभी मंदिरों में लाइट डेकोरेशन किया गया। मध्यरात्रि पश्चात् मंदिरों में कृष्ण जन्मोत्सव कार्यक्रम के दौरान नंद के आनंद भयो, जय कन्हैया लाल की जयकारों से माहौल भक्तिमय हो गया।

प्रसाद के रूप में तैयार की गई पंजेरी व पंचामृत का वितरण किया गया। इस अवसर पर शहर में हरिया भेरू चौक, सदर बाजार, मिडिल स्कूल, जावी चौराहा, शिवनगर में मटकी फोड़ने का आयोजन भी किया गया। नगर में सबसे बडा मटकी फोड़ आयोजन हरिया भेरू चौक मंदिर पर किया गया। जिसमें समिति द्वारा एंट्री फीस के साथ नगद इनाम भी रखा गया, इस आयोजन में अनेक बच्चो ने प्रयास किया लेकिन नगर के जाने माने मटकी फोड़ने में माहिर उमेश राठौर ने अपने तीसरे प्रयास में मटकी फोड़ कर अपने पांचवे वर्ष का रिकार्ड कायम रखा। मटकी फोड़ आयोजन के दौरान हरिया भेरू चोक परिसर पर सेकड़ो धर्म प्रेमी बन्धु उपस्थित थे।

Related Post