किसानो से सर्वोत्तम कृषक पुरुस्कार के लिए 8 सितम्‍बर तक आवेदन आमंत्रित

Neemuch headlines September 7, 2023, 7:24 pm Technology

नीमच । मध्यप्रदेश किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग द्वारा कृषि विस्तार सुधार कार्यक्रम आत्मा के अंतर्गत वर्ष 2022-23 के लिए सर्वोत्तम कृषक पुरुस्कार एवं सर्वोत्तम कृषक समूह पुरुस्कार दिये जाना है।

इसके तहत जिले के सभी 3 विकासखण्डों के पांच पांच सर्वोत्तम किसान (विभिन्न इंटरप्राइजेज कृषि, उद्यानिकी, पशुपालन, मत्स्य पालन एवं कृषि अभियांत्रिकी प्रत्येक का 1) को 10 हजार रुपये का पुरुस्कार प्रदान किया जावेगा। जिला स्तरीय पुरुस्कार के पांच सर्वोत्तम किसान (विभिन्न इंटरप्राइजेज कृषि, उद्यानिकी, पशुपालन, मत्स्य पालन एवं कृषि अभियांत्रिकी प्रत्येक का 1) को 25 हजार रुपये का पुरुस्कार दिया जायेगा। जिला स्तरीय सर्वोत्तम कृषक समूह पुरुस्कार के तहत जिले के पांच सर्वश्रेष्ट कृषक समूह (विभिन्न इंटरप्राइजेज कृषि, उद्यानिकी, पशुपालन, मत्स्य पालन एवं कृषि अभियांत्रिकी प्रत्येक का 1) को 20 हजार रुपये की राशि‍ प्रदान की जायेगी। विकास खण्ड स्तरीय एवं जिला स्तरीय कृषक समूह पुरुस्कार के लिए 8 सितम्‍बर 2023 तक प्रविष्टिया आमंत्रित की गई है। किसान भाई प्रत्येक विकासखंड के वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी टेक्नोलाजी मैनेजर (बी.टी.एम.) कार्यालय तथा कृषि विभाग के कार्यालयमें उपलब्ध आवेदन पत्र प्राप्‍त कर, पूर्ण रूप से भरे आवेदन बंद लिफाफे में 8 सितम्‍बर 2023 तक प्रस्तुत कर सकते है। चयनित किसानों को सर्वोत्‍तम कृषक पुरस्‍कार 26 जनवरी 2024 को प्रदान किए जावेंगे। पूर्व में उक्‍त पुरस्‍कार के लिए 31 अगस्‍त प्रविष्ठियां आमंत्रित की गई थी।‍ जिसे बढाकर अब 8 सितम्‍बर कर दिया गया है।

Related Post