Latest News

पीड़ित पत्नी ने अपने पति को न्याय दिलाने की मांग को लेकर एसपी के नाम दिया आवेदन

Neemuch headlines September 7, 2023, 5:20 pm Technology

नीमच। पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पीड़ित परिवार पहुंचा जहाँ उन्होंने एसपी अमिल कुमार तोलानी के नाम आवेदन दिया। जिसमें पीड़ित पत्नी ने अपने पति को न्याय दिलाने को लेकर बताया कि प्रार्थी बबली पति रवि पथरोड़ निवासी पठारी मोहल्ला बघाना का उसके पति रवि पथरोड़ से परिवारिक विवाद चल रहा था। तभी पड़ोस में निवास कर रहे मेरे पति का सौतेला भाई मोनू पिता राजेश पथरोड़ व उसकी पत्नी प्रिया पथरोड़ आए और मेरे पति के साथ मारपीट करने लगे और मेरे साथ भी अभद्रता करने लगा। मेरे पति रवि जब अपनी जान बचाकर दूसरी मंजिल पर भागे तो आरोपी मोनू भी उनके पीछे भागकर गया और दूसरी मंजिल से धक्का मार दिया। जिसके कारण मेरे पति के दोनों पैर की एड़ियों में गहरी चोटे आई हैं और डॉक्टर ने कह दिया कि अब भविष्य में रवि अपने पैरों पर चल नही पायेगा। इसके बाद बघाना पुलिस को शिकायत की गई तो उनके द्वारा सामान्य धाराओं में मामला पंजीबद्ध कर दिया और आरोपीगण खुलेआम गुम रहे हैं। पूर्व में भी मंदसौर जिले में आरोपी मोनू पथरोड़ के खिलाफ किसी की सुपारी लेकर मारने की कार्रवाई भी की गई थी और जेल भी भेजा गया था। आरोपी मोनू एक गुंडा प्रवृत्ति का व्यक्ति है और कहीं आपराधिक गतिविधियों में लिप्त है जिसके बाद भी पुलिस ने सामान्य धाराओं में कार्रवाई कर दी और आरोपी खुले आम घूमता हुआ धमकी दे रहा है की जान से मार देंगे।

एसपी को आवेदन देकर पीड़ित परिवार ने मांग की है। कि उक्त आरोपी के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए।

Related Post