सांस्कृतिक आयोजन हमें भारतीय संस्कृति से जोड़ते हैं - डॉ. माधुरी चौरसिया, ज्ञानोदय महाविद्यालय में कृष्ण जन्मोत्सव पर अनेक सांस्कृतिक गतिविधियो का आयोजन हुआ

Neemuch headlines September 6, 2023, 5:49 pm Technology

नीमच। कनावटी  ज्ञानोदय महाविद्यालय में कृष्ण जन्मोत्सव के अवसर पर अनेक सांस्कृतिक गतिविधियां आयोजित की गई। इस दौरान लड्डू गोपाल डेकोरेशन प्रतियोगिता, मटकी फोड़ प्रतियोगिता, कृष्ण भजन, राधा कृष्ण रूप सज्जा आदि प्रतियोगिताएं आयोजित हुई !

इस अवसर पर संस्था की निर्देशिका डॉ. माधुरी चौरसिया ने अपने उद्बोधन में कहा कि इस तरह की भिन्न-भिन्न गतिविधियों से विद्यार्थियों का बौद्धिक विकास के साथ रचनात्मक विकास भी होता है और यह सांस्कृतिक गतिविधियां हमें भारतीय संस्कृति से जोड़ती है। आज के सभी कार्यक्रम ग्रुप डायरेक्टर डॉ. प्रशांत शर्मा एवं प्राचार्य डॉ. सुरेंद्र शक्तावत के नेतृत्व में आयोजित किए गए निर्णायक की भूमिका में बीकेबी प्राचार्य डॉ. सुरेंद्र शक्तावत, जीआईएमटी डॉ. विनीता डावर, जीआईपीएस प्राचार्य प्रो. सुरेंद्र पांडे, प्रो. हेमंत प्रजापति मंचासीन थे! आज मटकी फोड़ प्रतियोगिता में विद्यार्थियों में • भरपूर उत्साह दिखा सभी विद्यार्थियों ने सभी प्रतियोगिताओं में उत्साहपूर्वक भाग लिया, विद्यार्थियों ने राधा कृष्ण की वेशभूषा में रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए सभी प्रतियोगिताओं में डॉ. कीर्ति आहूजा, प्रो. चिंकी जैन, प्रो. प्राची, डॉ. चंचल पंचाल, प्रो. सुजाता गर्ग, डॉ. श्रद्धा आर्य, डॉ. रती मिश्रा, प्रो. अवधि जैन, प्रो. किरण नाहटा, प्रो. केतन खंडेलवाल, प्रो. संदीप सोनगरा, प्रो. चंद्रकांत गोर, प्रो. रवि चौरसिया तथा सभी प्राध्यापकों का सराहनीय योगदान रहा!

राधा कृष्ण सज्जा प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हर्षित सोनी, एकल भजन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान सरगम ग्रुप भजन प्रतियोगिता में श्रेया दिया प्रेरणा, प्राची, स्नेहा निलेश और पिंकेश, लड्डू गोपाल सजाओ प्रतियोगिता में प्रथम स्थान राधिका पौरवाल, द्वितीय स्थान अमन सोनी एवं तृतीय स्थान खुशबू नागदा ने प्राप्त किया! आज की आकर्षक प्रतियोगिता मटकी फोड़ प्रतियोगिता में रोहित बंजारा, निरंजन पाटीदार, चिराग पोरवाल, आदित्य वरुण ने प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा छात्रा में तनीषा ने मटकी फोड प्रतियोगिता में बाजी मारी। सभी विजेता विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया! सभी विद्यार्थियों ने भिन्न-भिन्न प्रतियोगिताओं को लेकर उत्साह दिखा और नंद के घर आनंद भयो जय कन्हैया लाल की के नारे लगाकर खूब आनंद लिया! कार्यक्रम का संचालन डॉ. कीर्ति आहूजा ने किया! उक्त जानकारी ज्ञानोदय के मीडिया ऑफिसर प्रो. अनूप चौधरी ने दी !

Related Post