गौशालाओं के अध्यक्ष सचिव सहित लिया भाग

Neemuch headlines September 4, 2023, 10:57 am Technology

नीमच। गौ रक्षा दल प्रदेश मीडिया प्रभारी विक्रम सिंह सोनगरा ने जानकारी देते हुए बताया कि राजस्थान भीलवाड़ा में विश्व हिंदू परिषद गौ रक्षा विभाग अखिल भारतीय गौयम प्रशिक्षण का शुभारंभ 3 सितंबर से 5 सितंबर तक पारीक भवन भीलवाड़ा में आयोजन किया गया ।

जिसमें गौ रक्षा दल नीमच जिला अध्यक्ष अंकित जोशी के नेतृत्व में भी जिले के पदाधिकारी ने भी गौमय उत्पाद प्रशिक्षण में भाग लिया प्रशिक्षण में सर्वप्रथम दिन गाय के गोबर से बनने वाली चीजों के बारे में अवगत कराया गया एवं सिखाया गया जिससे गौशाला को आत्मनिर्भर बनाने के लिए भी बहुत सारे उत्पाद बताए गए जिसमें गोबर से धूप बत्ती. अगरबत्ती. दीपक हवन कुंड. मूर्तियां गोबर की राख से मजन. साबुन. गौ मुत्र से फिनाईल व बहुत सारी ऐसी गोबर व गौ मूत्र से बनने वाली सामग्री को बनाना सिखाया गया जिसे गौशाला भी आत्मनिर्भर बनेगी एवं गाय के गोबर से लोगों को रोजगार भी मिलेगा ।

इस कार्यक्रम में नीमच जिले कि स्व सहायता समूह की महिला भी सम्मिलित हुई ग्राम पंचायत केलुखेड़ा से आदर्श गौशाला की अध्यक्ष कृष्णा बाई सचिव अनोखि बाई मेघवाल व श्री कृष्ण केसरियानाथ उचेड गौशाला समिति अध्यक्ष विक्रम सिंह सोनगरा गौ रक्षा दल संभाग महासचिव कृष्ण पाल सिंह पवार जिला प्रवक्ता सोहनलाल जी छाजेड़ सिंगोली तहसील अध्यक्ष नारायण माली केलु खेड़ा गौशाला प्रतिनिधि परमेश्वर जी चौहान गौ भक्त विकास धाकड़ केसरपुरा राहुल धाकड़ नयागांव व विभिन्न क्षेत्रों से गौशालाओं के अध्यक्ष सचिव एवं सभी गौ भक्त भी उपस्थित रहे

Related Post