विशाल निःशुल्क नेत्र शिविर में 450 पंजीयन हुए व 200 आपरेशन हेतु चयनित कर दस हजार रूपए की दवाई निःशुल्क दी

विनोद पोरवाल September 4, 2023, 7:47 am Technology

कुकडेश्वर। नगर की सेवार्पण सेवा न्यास संस्था द्वारा आम जन की सेवा हेतु नित नए आयाम चलाये जातें हैं जिसके तहत गोमा बाई नेत्रालय नीमच व जिला अंधत्व निवारण समिति,सेवार्पण सेवा न्यास कुकडेश्वर के द्वारा विशाल निःशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन 3 सितंबर 2023 रविवार को भगवान महावीर शासकीय अस्पताल कुकडेश्वर में रखा जिसके लाभार्थी सेवार्पण सेवा न्यास कुकड़ेश्वर के न्यासी स्वर्गीय श्रीकमला शंकर सोनी व स्वर्गीय श्रीमती धापु बाई सोनी की स्मृति में सोनी परिवार द्वारा लिया गया। उक्त शिविर का लाभ विधिवत् शुभारंभ मां सरस्वती व श्री सहस्त्र मुखेश्वर महादेव के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर अतिथि कमलसिंह परमार मुनपा अधिकारी, सोनाली उज्जवल पटवा उपाध्यक्ष नप, सुधीर पटवा,डांक्टर सृस्मिता संघई,विजय कुमार सेनी, लाभार्थी तेजकरण,संजय कुमार सोनी परिवार के द्वारा किया गया। शिविर में सेवारत पुरे समय सेवार्पण सेवा न्यास के शिवनारायण आचार्य, शांतिलाल जोशी,आर एन चौधरी विद्युत,ओपी शर्मा, मुन्नालाल बरीवाला,सुधीर पटवा,तेजकरण सोनी, उज्जवल पटवा,पुर्व पार्षद श्रीमती कृष्णा सोनी, विनोद जोधावत, महेंद्र सरदार, सोनी परिवार, खिलाड़ी की बालिका टीम, एवं प्रबुद्ध जन आदि उपस्थित थे।शिवीर में गोमाबाई नेत्रालय के विजय कुमार सेनी ने मेनेजमेंट कमान संभाल कर कुशल नेतृत्व दिया नेत्र चिकित्स सुश्री सृस्मिता संघई व गोमा बाई नेत्रालय की टीम ने सभी मरीजों को संतुष्टि पुर्वक देखा व जांच कर नि:शुल्क दवाई, चश्में के नम्बर आदि दिये।नगर व क्षेत्र की जनता ने निशुल्क नेत्र शिविर का बड़ी संख्या में लाभ लिया जिसमें सभी नेत्र रोगियों की नजर चश्मे काले पानी मोतियाबिंद नासुर पर्दे बीमारी आदि की जांच निशुल्क कर जांच उपरांत ऑपरेशन योग्य मरीजों के मोतियाबिंद का ऑपरेशन नीमच होंगे। शिविर में पंजीयन प्रातः 8:00 बजे से पंजीयन की प्रक्रिया प्रारंभ हुई व 2 बजे तक पंजीयन में करीबन 450 व 200 मोतियाबिंद योग्य मरीजों को चयनित किया गया जिनका आपरेशन निशुल्क निर्धारित दिनांक को किया जावेगा साथ ही मरीजो को 10 हजार रुपए की निशुल्क दवाइयां दी गयी नगर के शिविर में अधिकाधिक संख्या में पंहुच कर आमजन ने लाभ उठाया अंत में लाभार्थी परिवार व सेवार्पण सेवा न्यास ने सभी का आभार व्यक्त किया।

Related Post