प्रधानमंत्री आवास योजना में लगे भ्रष्टाचार के आरोप को नगर परिषद अध्यक्ष ने बताया निराधार

प्रदीप जैन September 4, 2023, 7:45 am Technology

सिंगोली। पीएम मोदी अपना मकसद और सपना बताते हैं कि हर गरीब के सिर पर छत हो और हर गरीब के घर का सपना पूरा हो। यही मकसद पीएम मोदी का है, लेकिन सिंगोली नगर परिषद में बैठे जिम्मेदारो ने पीएम आवास योजना में भी भ्रष्टाचार किया ऐसे आरोप नगर के स्थानीय व्हाट्सएप ग्रुप नगर स्वच्छ अभियान एवं सोशल मीडिया में जमकर लगाऐ जा रहे हैं जिसमें परिषद में बैठे एक पार्षद प्रतिनिधि द्वारा भी यह आरोप लगाया गया की आवास योजना में बिना पैसे दिए किसी के किस्त नहीं डल रही है और आवाज उठाने पर कोई सुनने वाला नहीं है वही एक दिव्यांग महेश सोनी ने भी अपने दु:ख को व्यक्त करते हुए बताया कि वह दिव्यांग होने पर भी बार-बार किस्त डालने के लिए नगर परिषद के चक्कर काट रहा है लेकिन उससे पैसों की डिमांड की जा रही है उक्त जनचर्चाओं को लेकर हमारे संवाददाता ने इसकी पड़ताल शुरू की जिसमें नगर के चौक चौराहे पर होने वाली चर्चाओं में पाया कि प्रधानमंत्री आवास योजना में कुछ तो गड़बड़ है वह इसके साक्ष जुटाऐ तो कई हितग्राही दलाल के मार्फत पैसे देने की बात तो स्वीकार कर रहे हैं लेकिन पारिवारिक दबाव के चलते पैसे देने वाले का नाम उजागर नहीं कर रहे हैं वह समय आने पर नाम उजागर करने का बोल रहे हैं इस विषय को लेकर पूर्व परिषद अध्यक्ष सुनीता राजकुमार मेहता प्रतिनिधि राजकुमार मेहता से चर्चा की गई संवाददाता सवाल :- प्रधानमंत्री आवास योजना में मकान के नाम पर पूर्व परिषद द्वारा 15000 प्रति मकान लेने की जन चर्चा चौक चौराहे पर चल रही है इस पर आपका क्या कहना है..? पुर्व परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि :- कोई भी माई का लाल 15000 तो क्या 500 या 5 रूपये का भी सुनीता राजकुमार मेहता पर पीएम आवास योजना के तहत रुपए लेने का आरोप सिद्ध कर देगा तो मैं राजनीति से संन्यास ले लूंगा संवाददाता :- फिल्टर प्लांट योजना में भी आप पर बहुत भ्रष्टाचार के आरोप लग रहे हैं क्या यह सही है कि फिल्टर प्लांट में भ्रष्टाचार हुआ है..? पूर्व अध्यक्ष प्रतिनिधि :- फिल्टर प्लांट में पूर्व की परिषद जो हमसे पहले 2010 से 2015 तक थी उसने कई गबध कर रखे हैं हमारे कार्यकाल में फिल्टर प्लांट में किसी भी तरह का कोई भ्रष्टाचार ना करके सिंगोली वासियो को फिल्टर प्लांट का कार्य पूरा कर नगर को सौगात दी है संवाददाता :- आप ही के पार्टी के लोग आप पर भ्रष्टाचार के आरोप लगा रहे हैं ..? पूर्व अध्यक्ष प्रतिनिधि :- कुछ चाटुकार सब जगह होते हैं जिन्हें खाने के लिए चाहिए उन्हें नहीं दो तो वह अनर्गल बयान बाजी बाजार में करते हैं हमने कभी भी हमारे कार्यकाल में चाटुकारों को तवज्जो नहीं दिया वह तन मन धन से जनता की सेवा की है यह दर्द भी चाटुकारो को सताता है। वही वर्तमान नगर परिषद अध्यक्ष सुरेश जैन से जनचर्चायो में चल रही चर्चाओं में से सबसे अहम बिंदुओ पर चर्चा की गई जिसमें-- संवाददाता सवाल :- प्रधानमंत्री आवास योजना में 15000 रुपए देने वालों के ही मकान कि किश्त डल रही है..? अध्यक्ष का जवाब :- मेरे परिषद में बैठने के बाद 1 रूपये का भ्रष्टाचार भी नहीं हुआ है इसके लिए हम समय-समय पर सार्वजनिक सूचना जारी करते हैं कि नगर परिषद में किसी योजना में हितग्राही से कोई पैसा नही लिया जाता है किसी से कोई पैसा लिया जा रहा है तो वह हमें निसंकोच बताएं हम कार्यवाही करेगे संवाददाता :- पार्षदों को आपने 8 लाख देकर इस कुर्सी पर बैठे हो वह 1 करोड़ के खर्च के बाद आपने अध्यक्ष की कुर्सी हासिल की यह भी चौक चौराहो पर जन चर्चा का विषय है..? अध्यक्ष :- ऐसी कोई बात नहीं है मैं पहली बार वार्ड नंबर 11 से 2009 में पार्षद बना , दुसरी बार वार्ड 13 नंबर से व अभी मेरा वार्ड छोड़कर मैं वार्ड 5 से अच्छे बहुमत से चुनाव जीता हूं जनता ने मुझे प्यार आर्शिवाद दिया है और माननीय मंत्री सखलेचा के आशीर्वाद एवं चुने हुए पार्षदों भारतीय जनता पार्टी के स्नेह सहमति से में अध्यक्ष बना हूं किसी को भी रूपये देने की बात बिल्कुल झूठी और मिथ्या है। संवाददाता सवाल :- जनचर्चा में यह चल रहा है कि नगर परिषद में कर्मचारियों को बिना लिए दिए कोई काम नहीं होता कर्मचारियों पर आपका अंकुश नही है..? अध्यक्ष :- नगर परिषद कर्मचारियों पर हमारा पूर्ण अंकुश रहता है वह हमारे बिना जानकारी के कोई हितग्राही अगर पैसा दे रहा है तो यह देने वाले की गलती है अगर हमारे पास जानकारी आती है और कोई शिकायत लेकर मय साक्ष प्रमाण लेकर प्रस्तुत करता है तो हम कर्मचारियों के खिलाफ जो भी वैधानिक कार्रवाई है वह करेंगे वह जनता के हित की बात करेंगे। हमारे संवाददाता ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के नाम पर नगर परिषद सिंगोली में चल रहे इस घटनाक्रम की अगर उच्च अधिकारी विषय संज्ञान में लेकर इसकी बारीकी से जांच करें तो एक बड़ा भ्रष्टाचार पीएम आवास योजना के नाम पर नगर सिंगोली में उजागर हो सकता है। बाकी नगर की जनता तो सब जानती ही है।

Related Post