मतदाता जागरूकता गतिविधियों में तेजी लाए- गुरूप्रसाद

Neemuch headlines September 2, 2023, 5:26 pm Technology

नीमच। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दिनेश जैन के निर्देशानुसार जिला पंचायत सीईओ एवं स्वीप नोडल गुरूप्रसाद द्वारा शुक्रवार को स्वीप कमेटी सदस्यों की जिला पंचायत सभाकक्ष में बैठक कर, स्वीप गतिविधियों के आयोजन के संबंध में निर्देश दिए है। जिला पंचायत सीईओ गुरूप्रसाद ने कहा कि महाविद्यालयों में स्वीप गतिविधियों में तेजी लाए । बाईक रैली ,वाद-विवाद , निबंध, लेखन, सोशल मीडिया जैसी गतिविधिया की जावें। नए मतदाताओं के फार्म 6 भरवाते हुए वीडियो एवं फोटो लिए जावें। एनसीसी एवं एनएसएस प्रमुखों को रैली, बाईक रैली आदि गतिविधियां करने हेतु निर्देंशित किया।

महिला एवं बालविकास विभाग द्वारा स्वीप केलेन्‍डर अनुसार, महिला मतदाता जागरूकता गतिविधि के माध्यम से स्वीप की गतिविधियां आयोजित की जाए। स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा साक्षरता अभियान के माध्यम से जागरूकता अभियान चलाया जावें एवं विद्यार्थियों द्वारा माता-पिता के लिए पत्र लेखन करवाए। नगरपालिका द्वारा स्वच्‍छता वाहन पर जागरूकता जिंगल बजाये, फ्लेक्स लगवाए एवं रैली आयोजि‍त करें। जन अभियान परिषद द्वारा नुक्कड, नाटक गतिविधि आयोजित करें। सीईओं ने निर्देश दिए है, कि स्‍थानीय निकायों द्वारा पोलिंग बूथ पर मतदान दल कर्मियों हेतु स्‍वच्‍छता , ठहरने की उत्तम व्यवस्था, खाना ,चाय, पानी एवं नाश्ते की व्‍यवस्‍था की जावे। मुख्य स्‍वास्‍थ एवं चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया, कि अस्पतालों में हस्ताक्षर अभियान चलाए एवं एएनएम, एमपीडब्लू , आशा एवं सी.एच.ओ के माध्यम से भी जागरूकता गतिविधियां की जावें ।

Related Post