Latest News

कलेक्‍टर द्वारा बेस्‍ट एम्‍पलाई ऑफ दी मंथ पुरस्‍कार से आठ कर्मचारियों का सम्‍मान

Neemuch headlines September 1, 2023, 6:56 pm Technology

नीमच। कलेक्‍टर दिनेश जैन ने माह अगस्‍त 2023 में उत्‍कृष्‍ट कार्य करने वाले आठ कर्मचारियों को बेस्‍ट एम्‍पलाई ऑफ दी मंथ पुरस्‍कार से सम्‍मानित किया। कलेक्‍टर दिनेश जैन ने जिला पंचायत नीमच व्‍दारा जिले में वाटरशेड कार्यो पर आधारित प्रकाशित विकास पुस्तिका का विमोचन भी किया।

इस मौके पर जिला पंचायत सीईओ  गुरूप्रसादभी उपस्थित थे। कलेक्‍टर  जैन ने कलेक्‍टोरेट में आयोजित सादे समारोह में एनआरएलएम के जिला प्रबंधक  शम्‍भु मईडा , मत्‍स्‍य विभाग की स.ग्रे-3 श्रीमती भावना बासनिक, एसबीआई बैंक के मुख्‍य प्रबंधक  हेमन्‍त खोरे, जनपद मनासा के सहायक लेखाधिकारी  दीपक माली, राजस्‍व विभाग के आरआई मनासा कुलदीप डामोर, तहसील कार्यालय जावद के नायब नाजीर  तरूण मुन्‍दडा, कार्यालय सहायक सहायक डाटा एन्‍ट्री ऑपरेटर एसडीएम कार्यालय जावद  प्रमोदसिंह तोमर तथा बस्‍ती के बच्‍चों को करंट से बचाने के लिए सामाजिक कार्य करने वाले गुड सेमेरीटन  यशवन्‍त को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर, बेस्‍ट एम्‍पलाईड आफ दी मंथ के पुरस्‍कार से सम्‍मानित किया गया।

इस मौके पर संयुक्‍त कलेक्‍टर श्री राजेश शाह, सुश्री प्रिती संघवी, डिप्‍टी कलेक्‍टर सुश्री किरण आंजना सहित कलेक्‍टोरेट के सभी अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

Related Post