Latest News

कोई भी लक्षित बच्‍चा कृमि नाशक दवाई से वंचित ना रहे-दिनेश जैन

Neemuch headlines August 21, 2023, 5:22 pm Technology

नीमच । राष्‍ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम के तहत 12 सितम्‍बर 2023 को जिले के सभी स्‍कूलों एवं आंगनवाडी केन्‍द्रों में तथा छूटे हुए बच्‍चों के लिए माप अप दिवस 15 सितम्‍बर को आयोजित किया जावेगा। इस कार्यक्रम के तहत एक से 19 वर्ष तक के सभी बच्‍चों और किशोर-किशोरियों एवं 20 से 49 वर्ष तक की महिलाओं को कृमि नाशक एल्‍बेन्‍डाजोल की गोली दी जायेगी। अभियान में मैदानी कार्यकर्ता , जैसे आशा, आंगनवाडी कार्यकर्ता, एएनएम या आशा सहयोगिनी शालाओं में शिक्षकों के द्वारा कृमिनाशक की गोली दी जायेगी। प्रशिक्षण में कृमि संक्रमण, के लक्षण और सरचण चक्र, बच्‍चों ओर किशोरो पर कृमि संक्रमण बचाव ईलाज और लाभ के बारे में क्षेत्रीय समन्‍वयक, कपिल कुमार यति ने विस्‍तार से बताया । प्रशिक्षण में कलेक्‍टर दिनेश जैन , जिला पंचायत सीईओ गुरूपसाद व अन्‍य जिला अधिकारी उपस्थि थे। इस प्रशिक्षण में कलेक्‍टर जैन निर्देश दिए कि रेल्‍वे स्‍टेशन, बस स्‍टेण्‍ड, या निर्माण स्‍थलों पर बच्‍चों को कृमिनाशक खुराक देने के लिए मोबाईल टीमों की व्‍यवस्‍थाकी जावे।

साथ ही शाला व आंगनवाडी में जो बच्‍चे दर्ज नही है, ड्राफ्टआउट है, उनको भी कृमिनाशक की दवाई देने के लिए चिंहित कर, उन्‍हे कव्‍हर किया जाये। कलेक्‍टर ने निर्देश दिए, कि 12 सितम्‍बर को अभियान दिवस में शाला व आंगनवाडी केन्‍द्रों में दर्ज सभी बच्‍चों की उपस्थि‍ति सुनिश्चित हो। अभियान की मानिटरिंग के लिए जिला अधिकारियों की भी डयूटी लगाई जावे।

Related Post