Latest News

कलेक्‍टर दिनेश जैन ने की ई-जनसुनवाई ग्रामीणों से हुए रूबरू होकर सुनी समस्‍याएं

Neemuch headlines August 21, 2023, 5:17 pm Technology

नीमच | कलेक्‍टर दिनेश जैन ने सोमवार को ई-जनसुनवाई करते हुए, मनासा जनपद पंचायत क्षेत्र की ग्राम पंचायत बरवाडिया, बैसला, डायली, चेनपुरिया ब्‍लॉक एंव बुज के ग्रामीणों से वीडियो कॉफ्रेसिंग के माध्‍यम से सवांद कर, उनकी समस्‍याएं सुनीऔर विभागों के जिला अधिकारियों को ग्रामीणों की समस्‍याओं का निराकरण करने के निर्देश दिए। ई जनसुनवाई में कलेक्‍टर दिनेश जैन ने ग्राम बरवाडिया के सरपंच की मांग पर मगरदा ग्राम में स्‍कूल की वाउण्‍ड्रीवाल बनवाने में आ रही समस्‍या के निराकरण के लिए तहसीलदार को सीमांकन करवाकर समस्‍या का निराकरण करनेके निर्देश दिए। उन्‍होनेसारलामाला स्‍कूल की छत मरम्‍मत करवाने, एवं पेयजल की समस्‍या का निराकरण करवाने के निर्देश भी दिए।

कलेक्‍टर ने सारलामाला में नवीन आंगनवाडी खोलने की मांग का परीक्षण करवाकर, कार्यवाही करने के निर्देश भी दिए। बैसला के ग्रामीणो द्वारा फसलो को हो रहे नुकसान की समस्‍या का निराकरण करवाने, पीएम सम्‍मान निधि न मिलने पर शेष छूटे हुए व्‍यक्तियों का सर्वे कराने, शमशान के लिए भूमि दिलाने, रावत नगर को आबादी क्षेत्र घोषित करवाने, खिमला ब्‍लॉक में राशन दुकान ऑनलाईन करवाने, के निर्देश दिए। डायली के ग्रामीण बहादुर ने मोकमपुरा में मिनी आंगनवाडी खुलवाने, इन्‍दरसिंह ने आवास हेतु पटटा दिलाने, स्‍कूल की निर्मित अधूरी बाउण्‍ड्रीवाल को पूरी करवाने, प्राथमिक शाला भवन की छत मरम्‍मत करवाने एवं चेनपुरिया के पृथ्वीराज गुर्जर ने पशुओं के लिए चरनोई भूमि दिलवानेएवं स्‍कूल में एक नियमित शिक्षक की व्‍यवस्‍था करवाने तथा पीएम सम्‍मान निधि से वंचित लोगों की जॉच कर उन्‍हे सम्‍मान निधि दिलाने एवं पुराने अधुरे निर्माण कार्य शीघ्र पूर्ण करवाने के निर्देश भी कलेक्‍टर ने दिये।

Related Post