Latest News

जिला जेल नीमच में महिला बंदिनियों के हुनर विकास की नई पहल

Neemuch headlines August 20, 2023, 8:21 pm Technology

नीमच । जिला जेल नीमच में बंदिनियों के हुनर विकास की नई पहल श्रीमती शीला राजौरा के हस्तकला संगठन टैजिब्लस के मार्गदर्शन व सहायता से प्रारंभ की गई है जिला जेल नीमच के महिला वार्ड-देवी अहिल्याबाई सदन में महिला बंदिनियों के सुधार व कल्याण के लिए मोती, बीड्स के आभूषण व सजावट की सामग्री बनाने का प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

इस प्रशिक्षण के लिए श्रीमती राजौरा व स्नेहा नगराले द्वारा नियमित रूप से महिला बंदिनियों को अधिक भागीदारी हेतु निरंतर प्रोत्साहित किया जा रहा है। इस अभिनव प्रयोग से महिला बंदिनियों को आर्थिक स्वतंत्रता मिलेगी, जिससे वह अपराध की दुनिया से दूर रहेंगी तथा समाज व अपने मन-मस्तिष्क को सुन्दर बना सकेंगी। उचित गुणवत्ता के आभूषण को हस्तकला संगठन टॅजिब्लस नीमच के माध्यम से भारत के साथ-साथ विदेशों में स्थित हस्तकला आउटलेट में विक्रय हेतु भेजने की योजना भी बनाई गई है। बंदी सुधार की इस अभिनव पहल में जिला जेल नीमच के अधीक्षक प्रभात कुमार, उप अधीक्षक व्हाय के माझी व सहायक अधीक्षक डॉ.अंशुल गर्ग द्वारा विशेष सहयोग किया जा रहा है। श्रीमती शीला राजौरा व जेल प्रशासन के इस संयुक्त अभिनव प्रयास से महिला बंदिनियों के जीवन में स्थाई सकारात्मक बदलाव होने की आशा है।

Related Post