1757 ईस्ट इंडिया कंपनी का पहला एक रुपए का सिक्का कलकत्ता टकसाल में बना.
1918 भारत के 9वें राष्ट्रपति डॉक्टर डॉ शंकरदयाल शर्मा का जन्म.
1666 शिवाजी आगरा में फलों की टोकरी में छिपकर औरंगजेब की कैद से फरार.
1949 भुवनेश्वर ओडिशा की राजधानी बना.
1999 भारत की परमाणु नीति के मसौदे से नाराज जी-8 ने सभी तरह की मदद पर रोक लगाने की घोषणा की.
1600 मुगल बादशाह अकबर ने अहमदनगर पर कब्जा किया.
1964 संचार उपग्रह सिनकोम 3 का प्रक्षेपण हुआ.
1939 गुरुवर रवींद्र नाथ टैगोर ने
1939 को कलकत्ता में सुभाष चंद्र बोस महाजती सदन का शिलान्यास किया.
1907 निबन्धकार, उपन्यासकार, आलोचक, चिन्तक तथा शोधकर्ता हज़ारी प्रसाद द्विवेदी का जन्म 1907 को हुआ था.