Latest News

कलेक्‍टर दिनेश जैन ने किया मतदान केंद्रों का निरीक्षण

Neemuch headlines August 17, 2023, 6:03 pm Technology

नीमच | कलेक्‍टर दिनेश जैन ने गुरूवार को नीमच जिले में चल रहे मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य का जायजा लेने के लिए मतदान केंद्रों का आकस्मिक निरीक्षण किया। कलेक्‍टर दिनेश जैन ने नीमच शहर के मतदान केंद्र क्रमांक 47, 48, 49 प्राथमिक विद्यालय ग्‍वाल टोली एवं मतदान केंद्र क्रमांक 34, 35, 36 एवं 37 यादवमंडी स्‍कूल का निरीक्षण कर बीएलओ की मतदान केंद्रों पर उपस्थिति, बीएलओ व्‍दारा किए जा रहे मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य, मतदाता सूची में नाम जोडने व हटाने के संबंध में प्राप्‍त आवेदन फार्मो का अवलोकन किया।

कलेक्‍टर दिनेश जैन ने बीएलओ से जेण्‍डर रेश्‍यो, ईपी रेश्‍यो की जानकारी ली। उन्‍होने बीएलओ को निर्देश दिए कि वे प्रतिदिन प्राप्‍त होने वाले विभिन्‍न फार्मो को प्रतिदिन ऑनलाईन पोर्टल पर अपलोड करें। कलेक्‍टर दिनेश जैन ने बीएलओ, सुपरवाईजर व्‍दारा मतदाता सूची में नाम जोडने के लिए फार्मवअन्‍य फार्मो का घर-घर जाकर सत्‍यापन करने के बारे में भी जानकारी ली। उन्‍होने मतदान केंद्र क्रमांक 47, 48, एवं 49 के बीएलओ सुपरवाईजर का कार्य संतोषजनक नहीं पाये जाने पर उसे कारण बताओं सूचना पत्र जारी करने के निर्देश भी एसडीएम को दिए। कलेक्‍टर दिनेश जैन ने मतदान केंद्र क्रमांक 47 पर पहुंचकर, वहां मौजूद बीएलओ से नवीन मतदाताओं की संख्या, जोड़े गए, घटाए गए आंकड़ों की जानकारी पूछी। अपना नाम मतदाता सूची में जुड़वाने के लिए आये नवीन मतदाता से भी चर्चा की। कलेक्‍टर ने मतदान केंद्र की सूची में हुए संशोधनों की भी जानकारी प्राप्त कीऔरनिर्देशित किया, कि मतदाता सूची में कोई भी मृत व्यक्ति का नाम नहीं रहे। बीएलओ रजिस्टर के बारे में भी जानकारी ली और बीएलओ रजिस्‍टर का अवलोकन भी किया। कलेक्‍टर ने बीएलओ से कहा कि नवविवाहित युवतियां जो विवाह के पश्‍चात क्षेत्र में आई है। उनके नाम जोडने की कार्यवाही घर-घर सम्‍पर्क कर की जावे तथा जो युवतियां विवाह के पश्‍चात अन्‍यत्र चली गई है, उनके नाम क्षेत्र की मतदाता सूची से शिफ्ट करने की कार्यवाही की जावे।इस मौके पर एसडीएम नीमच डॉ.ममता खेडे, तहसीलदार नीमच राजेश कुमार सोनी भी उपस्थित थे।

Related Post