नीमच। म.प्र.डे राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन जिला नीमच के तहत विकासखण्ड नीमच में कलेक्टर दिनेश जैन,जिला पंचायत सीईओ गुरूप्रसाद के मार्गदर्शन में जनपद पंचायत नीमच के परिसर में शिव स्वहायता समूह ग्राम रातडिया द्वारा संचालित दीदी कैफे का शुभारम्भ विधायक दिलीपसिह परिहार द्वारा फीता काटकर किया गया।
इस कार्यक्रम में हेमन्त हरित, महेन्द्र भटनागर, राकेश भारद्धाज, मदनलाल धनगर, दीपक नागदाश्री मोहन राणावत महेश नागदा एवं जनपद सदस्य डॉ.समरथ कुमावत, राजीव गरासिया, प्रतापसिह रतनलाल मालावत, वासुदेव एवं विकासखण्ड प्रबंधक एनआरएलएम राजेन्द्र कुमार चौहान एवं सभी एनआरएलएम स्टाफ उपस्थित था। साथ ही शिव स्वसहायता समूह की अध्यक्ष श्रीमती धापुबाई, सचिव श्रीमती ग्यारसी बाई के साथ सभी समूह की महिला दीदीयां एंव गिरदौडा आजीविका सकुंल स्तरीय संगठन ग्राम गिरदौडा के पदाधिकारी उपस्थित थे।