मुख्‍यमंत्री चौहान द्वारा सवा करोड बहनों के खाते में 1209 करोड रूपये की राशि अंतरित की गई- दिलीप सिंह परिहार

Neemuch Headlines August 10, 2023, 5:47 pm Technology

नीमच । मुख्‍यमंत्री शिवराजसिंह चौहान द्वारा रीवा में मुख्‍यमंत्री लाडली बहना योजना के तहत 1.25 करोड से अधिक बहनों को तीसरी किश्‍त के रूप में 1209 करोड रूपये की राशि उनके खाते में अंतरित की गई।

रीवा से इस राज्‍यस्‍तरीय कार्यक्रम का नीमच जिले के सभी गॉवों सीधा प्रसारण किया गया। विधायक दिलीपसिंह परिहार , जनप्रतिनिधियों एवं कलेक्‍टर दिनेश जैन की उपस्थिति में नीमच जनपद के ग्राम सोनियाना में मुख्‍यमंत्री लाडली बहना योजनान्‍तर्गत गुरूवार को कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर विधायक दिलीपसिह परिहार ने ग्राम पंचायत द्वारा आयोजित विकास पर्व में विभिन्‍न विकास एंव निर्माण कार्यो का भूमिपजून भी किया।

इस मौके पर मोहनसिंह राणावत, मधुसुदन राजोरा सहित सरपंचश्रीमती विद्याबाई, धनश्‍याम प्रजापत एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित थे। सरपंच प्रतिनिधि धनश्‍याम प्रजापत एंव ग्रामीणों ने विधायक परिहार व कलेक्‍टर दिनेश जैन का साफा बांधकर स्‍वागत किया। उपस्थित अतिथियों और ग्रामीणों व महिलाओं ने रीवा से मुख्‍यमंत्री  शिवराजसिंह चौहान के कार्यक्रम का लाईव उदबोधन देखा व सुना।

विधायक परिहार ने कहा, कि मुख्‍यमंत्री चौहान द्वारा महिलाओं की जिन्‍दगी बदलने का अभियान चलिाया जा रहा है। प्रदेश की सवा करोड बहनों को 1209 करोड की राशि तीसरी किश्‍त के रूप में जमा करवाई गई है। कलेक्‍टर दिनेश जैन ने कहा, कि नीमच जिले की 1.50 लाख से अधिक बहनों के खाते में भी मुख्‍यमंत्री जी द्वारा एक-एक हजार रूपये की तीसरी किश्‍त जमा कराई गई है। इससे महिलाओं का सम्‍मान बढा है, वे आत्‍म निर्भर बन रही है। इस मौके पर जनप्रतिनिधि, पंचायत पदाधिकारी, अधिकारी-कर्मचारी एंव बडी सख्‍या में ग्रामीणजन एवं लाडली बहनें उपस्थित थी।

Related Post