Latest News

बच्चों का चहेता स्पाइडरमैन पहली बार कॉमिक बुक में आया था नजर, जानिए 10 अगस्त की अन्य महत्वपूर्ण घटनाएं

Neemuch Headlines August 10, 2023, 9:33 am Technology

देश दुनिया के इतिहास में दस अगस्त की तारीख पर दर्ज अन्य महत्वपूर्ण घटनाओं का सिलसिलेवार ब्यौरा इस प्रकार है:-

1809 : इक्वाडोर को स्पेन से आजादी मिली।

1822 : सीरिया में विनाशकारी भूकंप से 20 हजार लोगों की मौत.

1831: कैरेबियाई द्वीप समूह बारबाडोस में चक्रवाती तूफान से डेढ़ हजार लोगों की मौत।

1894 : वी वी गिरी का जन्म

1966 : अमरीका ने अंतरिक्ष में रॉकेट उतारने की लिए उपयुक्त स्थान का चित्र लेने पहला अंतरिक्ष यान भेजा।

1962 : आज ही के दिन बच् चों का च हेता स् पाइडरमैन कॉमिक बुक अमेजिंग फैंटेसी में नजर आया।

1979 : उपग्रह प्रक्षेपण यान एसएलवी-3 प्रक्षेपित।

2004 : संयुक्त राष्ट्र और सूडान के बीच दारफुर कार्ययोजना पर हस्ताक्षर।

Related Post