कलेक्‍टर दिनेश जैन ने की जनसुनवाई-112 लोगों की सुनी समस्‍याएं

Neemuch Headlines August 8, 2023, 9:12 pm Technology

नीमच। कलेक्‍टर कार्यालय नीमच में मंगलवार को कलेक्‍टर दिनेश जैन ने जनसुनवाई करते हुए-112 आवेदको की समस्‍याएं सुनी और उनका निराकरण करने के निर्देश संबंधित जिला अधिकारियों को दिए। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ गुरूप्रसाद, सहायक कलेक्‍टर सृजन वर्मा, सहित विभिन्‍न विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थे। जनसुनवाई में जमुनियाकला के कन्‍हैयालाल ने भूमि पर अवैध कब्‍जा करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही करने, नीमच के ईश्‍वरलाल मेहता ने रोजगार की समस्‍या का निराकरण करवाने, बंगाली कालोनी नीमच के भेरूलाल गाडोलिया ने रूकी हुई पेंशन चालु करवाने, नीमच सिटी के अब्‍दुल हमीद एवं रफीकाबाई ने श्रृवण यंत्र प्रदान करने, नयागॉव के मनोहरलाल, इंदिरानगर नीमच के विजयशंकर जोशी ने स्‍वामि‍त्‍व आधिपत्‍य की कृषि भूमि की नप्‍ती करवाने, जीरन के किशनलाल ने प्रधानमंत्री किसान व मुख्‍यमंत्री किसान सम्‍मान निधि का लाभ दिलवाने, सुवाखेडा के विनोदकुमार नायक ने खाद्यान्‍न पर्ची दिलाने, भाटखेडी के कारूलाल गायरी ने पंचायत सचिव व सहायक से पौधे लगाने के कार्य की मजदुरी दिलवाने, जमुनियाकला के तारांचद ने कृषि भूमि का डायर्वसन करवाने, लासुर की सीताबाई ने बकरी पालन के लिये गये ऋण की सब्सीडी दिलवाने एवं कुण्‍डला की मुस्‍कान डांगी ने छात्रावास मे प्रवेश दिलाने, संबंधी आवेदन जनसुनवाई में प्रस्‍तुत किया। इसी तरह सरवानिया बोर के गोपालदास, लीलाबाई, ग्‍वालटोली के कारूलाल यादव,मोडी के मोडीराम, अडमालिया के निलेश, बालकिशन एवं उमाकांत, रेवली देवली के मनोज नागदा,स्‍कीम नं.-9 नीमच की सुनीताबाई, ग्‍वालदेविया के ईश्‍वरलाल, चौथमल एंव शिवलाल,नीमच सिटी के सिदिदक, सावन के लोकेश जैन, धनेरिया रोड की नेहा, योगिता, जेतपुरा के बद्रीलाल, कुकडेश्‍वर की संगीताबाई, बोरखेडीकला के रघुनाथ राजपूत, कुण्‍डला के लक्ष्‍मीनारायण,चंगेरा के सुरेन्‍द्रसिंह राजपूत, बरखेडा गुर्जर के बालुसिंह एवं बामनबर्डी की कमलाबाई आदि ने भी अपना आवेदन जनसुनवाई में प्रस्‍तुत कर समस्‍या सुनाई।

Related Post