मुख्‍यमंत्री शिवराज सिह चौहान कल मनासा में 1245.42 करोड के 13 कार्यो का भूमिपूजन करेंगे

Neemuch Headlines August 6, 2023, 8:10 pm Technology

नीमच । प्रदेश के मुख्‍यमंत्री शिवराज सिह चौहान 7 अगस्‍त 2023 को मनासा में आयोजित विकास पर्व में 1245.42 करोड के विभिन्‍न 13 कार्यो का भूमिपूजन कर शिलान्‍यास करेंगे और 36.76 करोड के विभिन्‍न 11 निर्माण कार्यो का लोकार्पण भी करेंगे।

साथ ही मनासा कालेज में स्‍वामी विवेकानन्‍द जी की आदमकद प्रतिमा का अनावरण भी मुख्‍यमंत्री जी व्‍दारा किया जावेगा मुख्‍यमंत्री चौहान 7 अगस्‍त को मनासा में 1208.89 करोड की रामपुरा मनासा माईक्रो उदवहन सिंचाई योजना का भूमिपूजन कर शिलान्‍यास करेंगे। इस योजना के तहत गांधी सागर जलाशय के डूब क्षेत्र पर सेमली आंत्री एवं ग्राम बनडा पर दो पम्पिंग स्‍टेशनों का निर्माण कर, पाईप लाईन व्‍दारा रामपुरा, मनासा, नीमच एवं जावद तहसील के कुल 215 गावों की 65 हजार 400 हेक्‍टेयर भूमि में सिंचाई सुविधा उपलब्‍ध कराई जायेगी। कुल सिंचाई क्षेत्र को तीस-तीस हेक्‍टेयर के चक में तथा प्रत्‍येक तीस हेक्‍टेयर चक को 5-5 हेक्‍टेयर सब चक में विभाजित कर, सिंचाई के लिए जल उपलब्‍ध करवाया जायेगा। किसानों की सुविधा के लिए प्रत्‍येक तीस हेक्‍टेयर के चक पर स्‍वचलित आउटलेट मेनेजमेंट सिस्‍टम स्‍थापित किए जायेगे, जहां से किसानों को निर्धारित दाब से निश्चित मात्रा में सिंचाई के लिए जल उपलब्‍ध हो सकेगा।

मुख्‍यमंत्री चौहान मनासा में आयोजित विकास पर्व कार्यक्रम में 10 करोड लागत के भादवामाता कोरीडोर, 2.12 करोड के उत्‍कृष्‍ट विद्यालय मनासा में स्‍टेडियम निर्माण, 2.35 करोड लागत की आत्री माताजी से आत्री खेडा सडक निर्माण, 1.16 करोड की बडकुआ से केशरपुरा सडक निर्माण, 1.45 करोड की घोटापिपलिया से देवरी सोम्‍या तक सडक, 1.35 करोड की सोनडी से बुरावन सडक, 1.13 करोड की तलाउ से बच्‍चाखेडी सडक, 4.40 करोड की मनासा पडदा, कंजार्डा रोड से कंजार्डा बायपास सडक मार्ग, 7.15 करोड लागत की अमृत 2.0 योजना के तहत पेयजल आवर्धन योजना, कायाकल्‍प योजना के तहत 1.05 करोड लागत से सीसीरोड एवं डामरीकरण कार्य तथा अमृत योजना के तहत 2.61 करोड लागत की पेयजल आवर्धन योजना का भूमिपूजन कर शिलान्‍यास करेंगे। मुख्‍यमंत्री शिवराज सिह चौहान मनासा के विकास पर्व कार्यक्रम में 36 करोड 76 लाख की लागत से नवनिर्मित 11 विभिन्‍न निर्माण कार्यो का लोकार्पण भी करेंगे।

इनमें 14.18 करोड का रामपुरा रिंग बण्‍ड सुरक्षा कार्य, 1.78 करोड के मनासा रामपुरा रोड से जयसिह का टाण्‍डा मार्ग, 2.56 करोड के मोया भदवा मार्ग, 3.36 करोड के चौकडी झरनेश्‍वर महादेव सडक मार्ग, 2.62 करोड के नलवा, कुण्‍डला मार्ग से ढाणी मार्ग, 1.29 करोड की लागत के जनपद पंचायत भवन मनासा, 3.53 करोड लागत से मनासा कॉलेज में निर्मित 6 नवीन कक्षों, 50 लाख लागत के सामुदायिक स्‍वास्‍थ्‍य केंद्र मनासा में ब्‍लाक हेल्‍थ यूनिट के निर्माण कार्य एवं 52 लाखकी लागत के भाटखेडी से जमुनिया लासुर मार्ग का लोकार्पण भी मुख्‍यमंत्री चौहान व्‍दारा किया जावेगा।

Related Post