मंत्री सखलेचा ने मोरवन में एक करोड की लागत से निर्माणाधीन सामुदायिक भवन डोम का निरीक्षण किया

Neemuch Headlines August 5, 2023, 7:02 pm Technology

नीमच । प्रदेश के सूक्ष्‍म लघु मध्‍यम उद्यम विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा ने शनिवार को जावद क्षेत्र के मोरवन में डाक बंगला के समीप एक करोड रूपये की लागत से निर्माणाधीन सामुदायिक भवन एवं डोम निर्माण कार्य का मौके पर निरीक्षण कर निर्माण कार्य की प्रगति का जायजा लिया। मंत्री सखलेचा ने डोम निर्माण की गुणवत्‍ता पर विशेष ध्‍यान देने और निर्माण कार्य 30 अगस्‍त तक पूर्ण करवाने के निर्देश एसडीओ आरईएस को दिए। मंत्री सखलेचा ने जावद क्षेत्र में विभिन्‍न 11 स्‍थानों पर ग्रा.या.सेवा विभाग व्‍दारा बनाये जा रहे एक-एक करोड की लागत से डोम निर्माण कार्य की प्रगति की भी जानकारी संबंधित अधिकारियों से ली और निर्देश दिए, कि हर हाल में 30 अगस्‍त तक सभी डोम का निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया जाये। मंत्री सखलेचा ने मोरवन के डाक बंगला पर कलेक्‍टर दिनेश जैन एवं जिला पंचायत सीईओ गुरूप्रसाद से चर्चा कर क्षेत्र में विकास कार्यो, निर्माण कार्यो को तेजी से पूर्ण करवाने के संबंध में चर्चा की। मंत्री सखलेचा ने क्षेत्र में प्रस्‍तावित कार्यो एवं विकास गतिविधियों के संबंध में कलेक्‍टर से चर्चा की। इस मौके पर न.प.सरवानिया के अध्‍यक्ष रूपेंद्र जैन, अर्जुन मालीव अन्‍य जनप्रतिनिधि, एसडीएम राजकुमार हलदर एवं ग्रा.या.सेवा के एसडीओ सचिन शर्मा भी उपस्थित थे।

Related Post