जावद के विद्यार्थी तकनीकी के क्षेत्र में किसी से पीछे नहीं रहे- मंत्री सखलेचा

Neemuch Headlines August 5, 2023, 6:22 pm Technology

नीमच। जिले की जावद विधानसभा क्षेत्र के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जनकपुर- मोरवन में प्रदेश के सूक्ष्म, लघु, मध्‍य, उद्यम तथा विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा ने कहा, कि जावद क्षेत्र के विद्यार्थी तकनीकी के क्षेत्र में किसी से भी पीछे नहीं रहे। यह प्रयास किया जा रहा है। उन्‍होने कहा कि जावद क्षेत्र के सभी शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में इंग्लिश स्पीकिंग कोर्स एवं आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की कक्षाएं संचालित की जा रही है। इस कक्षाओं के माध्‍यम से सभी छात्र-छात्राएं बड़े ही उत्साह के साथ अध्‍यापन कर रहे हैं। मंत्री सखलेचा ने कहा, कि कुछ ही दिनों में जनकपुर के विद्यालय के स्मार्ट बोर्ड पर एनिमेशन की कक्षाएं भी संचालित की जाएगी। जावद क्षेत्र के सभी विद्यालयों में स्मार्ट बोर्ड के माध्यम से पढ़ाई हो रही है। जावद क्षेत्र के शासकीय विद्यालय किसी भी प्राइवेट विद्यालय से बहुत आगे हैं। उन्‍होने कहा कि हमारा प्रयास है, कि छात्र-छात्राएं 12वीं कक्षा उर्त्‍तीण करने के पश्चात आत्मनिर्भर बने तथा उनकी पढ़ाई का खर्च वे स्वयं एनिमेशन एवं आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का ऑनलाइन कार्य करके अपना खर्च निकाल सके। ऐसा हमारा प्रयास है।

उन्‍होने कहा‍ कि इसके लिए छात्र-छात्राओं को बहुत ही मन लगाकर के पढ़ना होगा और अच्छे परिणाम देने होंगे। मंत्री सखलेचा ने कहा, कि आपके पास मोबाइल के रूप में तकनीकी साधन है, इसका अधिकाधिक उपयोग अपनी पढ़ाई और अच्छे कार्यों में करेंगें, तो निश्चित ही बहुत आगे बढ़ सकते हैं। इस अवसर पर सरवानिया नगर परिषद अध्यक्ष सर्वश्री रूपेंद्र जैन, अर्जुन माली, जसवंत बंजारा, जनकपुर सरपंच किशोर पाटीदार, दडोली सरपंच प्रवीण नागोरी, कुंडला सरपंच उगम सिंह राजपूत, नीलिया सरपंच अर्जुन जाट एवं शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जनकपुर मोरवन के सभी स्टाफ के सदस्य उपस्थित थे।

कार्यक्रम का संचालक शिक्षक जी.एल.धनगर ने किया।

Related Post