स्‍मार्ट डिजीटल बोर्ड से शिक्षा प्राप्‍त कर अंग्रेजी में वार्तालाप करने लगे है जावद क्षेत्र के विद्यार्थी

Neemuch Headlines July 31, 2023, 6:40 pm Technology

नीमच। शिक्षा के क्षैत्र में राष्‍ट्रीय स्‍तर पर उपलब्धियां प्राप्‍त करना एक दिन की मेहनत से नही वरन कई वर्षो के अथक प्रयासों से मिलना प्रारंभ होती है। प्रदेश के एम.एस.एम.ई. मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा द्वारा वर्ष 2012 से 80 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले क्षैत्र के विद्यार्थियों में कक्षा 10वी के लिए 3000/- रूपये एवं कक्षा 12वीं के लिए 5000/- रूपये नकद प्रदान किये जाते रहे है।

लगभग 13 वर्ष पूर्व 03 विद्यार्थियों से प्रारंभ, इस योजना में वर्तमान में 2296 से अधिक विद्यार्थी प्रोत्‍साहन राशि प्राप्‍त कर रहे है। एमएसएमई मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा के प्रयासो से देश का प्रथम विधानसभा क्षैत्र जावद जहां समस्त शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तथा हाई स्कूलो में डिजिटल शिक्षा युक्त, उत्तम स्कूल योजना प्रारंभ की गई है। उत्तम स्कूल की संकल्पना मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा के प्रयासो से भारतीय सामाजिक दायित्व नेटवर्क (ISRN) के माध्यम से जावद विधानसभा क्षैत्र के समस्त शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय एवं हाई स्कूलों में गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए उत्तम स्कूलो की अवधारणा की गई।

उत्तम स्कूलो में निम्न सुविधाये दी जा रही है :-

स्मार्ट क्लास रूम:-

जावद विकासखंड के 30 स्कूलों की 86 कक्षाओं में स्मार्ट डिजिटल बोर्ड एवं एल.सी.डी. प्रोजेक्टर प्रदान किये गये।‍ शिक्षक म.प्र. पाठ्यक्रम अनुसार पाठ्यक्रम के ऑनलाईन साफ्टवेयर, का उपयोग कर प्रतिदिन शिक्षा प्रदान कर रहे है।

प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए साफ्टवेयर:-

सभी स्मार्ट बोर्ड को नेट कनेक्टिविटी से जोड़ा गया है, जिससे विद्यार्थी ऑनलाइन प्रतियोगी परीक्षा के टूल्स का नियमित उपयोग कर रहे है। विद्यार्थियों द्वारा प्रतियोगी परीक्षाओ की ऑनलाइन तैयारी की जा रही है।

अंग्रेजी भाषा सॉफ्टवयर:-

इसके माध्यम से विद्यार्थी अपनी अंग्रेजी भाषा में सुधार कर सकते है साथ ही आसानी से अंग्रजी बोल सकते है ।

विद्यार्थी दर्पण– स्वयं के विचार:-

विद्यार्थियों का अपना विचार व्यक्त करने के लिए एक कार्नर निर्धारित किया जाएगा, जहा विद्यार्थी अपने विचार, समस्या लिख सकते है।

स्कूल प्रशासन तथा शिक्षक बच्चो के विचार,समस्या का समाधान,क्रियान्वयन करेंगे। वाई फाई के माध्यम से विद्यार्थी विषय सम्बन्धी प्रश्न विषय विशेषज्ञों से पूछकर समाधान कर सकेंगे। वर्तमान में 30 विद्यालयो में उत्तम स्कूल योजना को लागु किया गया है, विक्रम सीमेंट के सहयोग से 05 स्कूलो में हार्डवेयर तथा सॉफ्टवेर प्राप्त हुआ। जिन विद्यालयो में स्मार्ट कक्षाए स्थापित हो गयी है। उन विद्यालय के प्राचार्य एवं समस्त शिक्षको को दो बार हार्डवेयर तथा सॉफ्टवेर का प्रशिक्षण दिया जा चूका है। इस योजना से क्षेत्र के विधालयो से लगभग 7000 विद्यार्थी तथा प्रतियोगी परीक्षाओ की तयारी के लिए 12वी उत्तीर्ण अनेक विद्यार्थी लाभान्वित हों रहे है।

उत्तम स्कूल योजना के लाभ :-

डिजिटल सिस्टम से पढ़ाने पर बच्चे में विषय में रूचि जाग्रत हो रही है। विषय की गहरी समझ व मजबूती विकसित हो रही है। विषय शिक्षक भी प्रभार्वी तरीके से अध्यापन करवा रहे है। गुणवत्ता युक्त शिक्षा प्राप्त होगी, अध्यापन में रूचि के कारण परीक्षा परिणाम बेहतर प्राप्त होंगे। अध्यापन में रूचि के कारण कम उपस्थिति की समस्या दूर होगीविधालय में ही बच्चो को प्रतियोगी परीक्षाओ की तैयारी के अवसर प्राप्त होंगे, अंग्रेजी भाषा का भय दूर होगा। गणित विषय का भी प्रभावी ढंग अध्यापन होने से विद्यार्थी में गणित के प्रति रूचि जागृत होगी तथा गणित के प्रति कठिन विषय होने की धारण दूर होगी। ग्रीन स्कूल क्लीन स्कूल अंतर्गत विद्यार्थियों में पर्यावरण प्रति चेतना जागृत होगी।

Related Post