शिक्षा में नवाचार विद्यार्थियों के मानसिक विकास में काफी उपयोगी है-मंत्री सखलेचा

Neemuch headlines July 27, 2023, 7:08 pm Technology

नीमच । प्रदेश के सूक्ष्‍म लघु मध्‍यम उद्यम विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा ने विकास पर्व एवं स्‍कूल चले हम अभियान के तहत गुरूवार को जावद क्षेत्र के शा.उ.मा.वि.लालपुरा पहुंचकर, विद्यार्थियों, शिक्षकों और उनके अभिभावकों से संवाद किया। इस मौके पर मंत्री सखलेचा ने कहा कि जावद क्षेत्र में शिक्षा के क्षेत्र में नित नये नवाचार किए जा रहे है। स्‍कूलों में पाठ्यक्रम के अलावा किए जा रहे नवाचार विद्यार्थियों के मानसिक विकास में काफी उपयोगी साबित हो रहे है। उन्‍होने कहा कि उनका यह प्रयास है कि जावद क्षेत्र का कोई भी विद्यार्थी शिक्षा के मामले में देश के किसी भी विद्यार्थी से पीछे ना रहे।

इसी उद्देश्‍य से आर्टिफिशियल इंटीलिजेंस, एनीमेशन व अंग्रेजी स्‍पीकिंग की ऑनलाईन कक्षाओं के माध्‍यम से अध्‍यापन करवाया जा रहा है। मंत्री सखलेचा ने इन ऑनलाईन कक्षाओं, डिजीटल शिक्षा का अधिकाधिक लाभ उठाने का आव्‍हान भी किया। मंत्री सखलेचा ने छात्राओं से चर्चा कर, ऑनलाईन कक्षाओं के माध्‍यम से प्राप्‍त हुए अनुभवों की जानकारी ली। छात्राओं ने मंत्री श सखलेचा से अंग्रेजी में वार्तालाप भी किया। इस मौके पर श्‍याम काबरा, अर्जुन माली, व अन्‍य जनप्रतिनिधि, पंचायत पदाधिकारी, छात्र-छात्राएं उनके अभिभावकगण उपस्थित थे।

Related Post